Samachar Nama
×

Munger लॉज से महिला का शव किया बरामद

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर से सटे रघुनाथपुर में एक लॉज से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. शव को रघुनाथपुर पुलिस देर शाम में पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजा है. हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी है.

मृतक महिला गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के विकास पांडये की पत्नी काजल कुमारी (30) है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. वहीं फोरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है. कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. उक्त लॉज रघुनाथपुर के ही अजय तिवारी की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला काजल सुबह से घर से नहीं निकली थी. उसके रूम के दरवाजे पर बाहर से ताला बंद था. जब मकान मालकिन उसके कमरे के पास गई तो दरवाजे के सटे थोड़ा सा जगह था. उसमें से देखी तो काजल बिछावन पर सोये अवस्था में थी. मकान मालकिन उसे जगाती रही. लेकिन काजल कुछ नहीं बोली. इस पर उनको शंका हुआ तो पति को बताई. थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया कि महिला के परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. वहीं उसके पति का मोबाइल बंद बता रहा है.

दो वारंटी समेत तीन गिरफ्तार मोतिहारी. छतौनी पुलिस ने दो वारंटी समेत तीन को गिरफ्तार किया है. इसमें एक मारपीट का अभियुक्त भी शामिल है. अभियुक्तों में छतौनी थाना क्षेत्र के खुदा नगर मोहल्ला निवासी मो. शमशाद, बड़ा बरियारपुर निवासी हरीहर साह व गुलजार साह शामिल है. इसमें मो. शमशाद पर मारपीट सहित हत्या का प्रयास का कांड दर्ज है.

मन में डूबने से बच्चे की मौत

चोरमा मन में स्नान करने गया 5 वर्षीय किशोर के डूबने से मौत हो गई . मृतक की पहचान चोरमा मांझी टोला राकेश मांझी के 5 वर्षीय पुत्र आशू कुमार के रूप में हुई है. बच्चों के झुंड में मन में स्नान करने गया था. गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई बाकी बच्चों के द्वारा शोर मचाया गया तो आसपास के ग्रामीणों के द्वारा शव बाहर निकला गया. वहीं मृतक के परिजनों ने पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया 

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story