बिहार न्यूज़ डेस्क बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय और अस्पताल जाने वाली सड़क की स्थिति बदतर हो गई है. जलजमाव एवं कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. जबकि हर दिन अधिकारी वाहन से गुजरते हैं. इसके बावजूद जलजमाव एवं कूड़े का अंबार लगा है. सड़क किनारे रहने वाले घरों का पानी सड़क पर बहाते हैं. जलजमाव और कूड़ा के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय जाने वाली सड़क में अस्पताल गेट पर पानी का जमाव है. पानी का जमाव सालो भर रहता है. जलजमाव का मुख्य कारण नाला का नहीं होना है. जलजमाव से बदबू आ रही है. अस्पताल परिसर के भीतर मुख्य द्वार के बगल में कूड़े का अंबार लगा हुआ है. घरों का कूड़ा ही फेंकते हैं.
स्थानीय लोग बोले
स्थानीय लोग भरत कुमार ने कहा कि प्रशासन सड़क किनारे से अतिक्रमण हटवाती है लेकिन अस्पताल के मुख्य द्वार पर से जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं करवा पा रही है. अस्पताल परिसर में कूड़ा का अंबार लगा है. नीरज यादव ने कहा कि जलजमाव से पैदल प्रखंड़ सह अंचल कार्यालय जाने में काफी दिक्कत होती है.
अनियंत्रित सवारी बस गड्ढे में गिरी
सुबह खड़गपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कांवरिया बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटने से बाल बाल बच गई. हालांकि इस घटना में जान माल की क्षति नहीं हुई फिर भी एक चाय दुकान एक ऑन लाईन दुकान व पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई. बस पर सवार सभी यात्री समस्तीपुर के थे. सभी तारापीठ से समस्तीपुर जा रहे थे.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क