Samachar Nama
×

Munger सड़क दुर्घटना में चौकीदार की मौत पर मचा कोहराम

Faizabad दो बाइकों की भिड़ंत में छात्रा की मौत

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के चैनपुर निवासी हरसिद्धि थाना में कार्यरत चौकीदार सदानन पासवान (35) की सड़क दुर्घटना में  की देर हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. घटना यादवपुर कनछेदवा प्राथमिक विद्यालय के समीप की है.

मिली जानकारी के अनुसार चौकीदार रात्रि गश्ती के लिए अपनी स्कूटी बाइक से हरसिद्धि थाना जा रहा था कि विद्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया. चौकीदार को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था कि वह रास्ते में दम तोड दिया. सदानंद की नौकरी अनुकंपा पर हुई थी. मृतक चौकीदार सदानंद पासवान के घर पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, दारोगा रवि रंजन कुमार, सीओ कनक लता, दफादार राजेश्वर गिरि, चौकीदार तपसीर आलम खान मृतक चौकीदार के घर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

लूट कांड का वांछित अभियुक्त धराया

आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पकड़ीदयाल पुलिस ने लूट कांड ़के वांछित अपराधी टकलू सहनी उ़र्फ रितेश को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है.डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार वांछित अपराधी पर पकड़ीदयाल थाना में लूट का मामला दर्ज है, जबकि एक मधुबन थाना मे लूट कांड का मामला दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी पकड़ीदयाल थाना के मझार गांव निवासी सुखाड़ी सहनी का पुत्र टकलू सहनी उर्फ नीतेश है जिसे गुप्त सूचना ़के आधार पर छापेमारी कर पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष शंकुतला कुमारी, दरोगा राजेश कुमार,बबन कुमार व पुलिस बल ़के जवानो द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछ ताछ ़के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story