Munger पैसा दोगुना करने वाले गिरोह के दो गिरफ्तार, 1.82 लाख बरामद, गिरफ्तार ठगों के पास से नोट के आकार का प्लाइउड का गुटका व कागज बरामद

बिहार न्यूज़ डेस्क नोट डबलिंग करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को कोतवाली थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की देर रात बाटा चौक स्थित एक होटल में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में से एक कासिम बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत शास्त्रत्त्ीनगर निवासी दिनेश कुमार साह पिता राजकुमार साह तथा दूसरा लखीसराय जिलान्तर्गत कजरा निवासी नरेश कुमार साह पिता लखन साह है. इन दोनों के पास से पुलिस ने छापेमारी के दौरान 1 लाख 82 हजार रुपये नगद बरामद किया. इसके अलावा 500 तथा 200 रुपए के नोट के साइज का प्लाइउड का बना गुटखा एवं नोट के आकार का कागज बरामद किया. इस मामले में पुलिस के बयान पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों ठग को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि की रात उन्हें सूचना मिली कि एक होटल में जाली नोट के नाम पर नोट डबलिंग का कारोबार करने वाले कुछ लोग ठहरे हैं, जो यहां बाहर से आने वाले ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने की रात उक्त होटल के कमरा नंबर 106 में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान शास्त्रत्त्ीनगर मुंगेर निवासी दिनेश कुमार साह तथा लखीसराय कजरा निवासी नरेश साह के रूप में हुई.
बोले कोतवाली थानाध्यक्ष
गुप्त सूचना मिली थी कि एक होटल के कमरा नंबर 106 में नोट डबलिंग करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य आकर ठहरे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी कर नोट डबलिंग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 1.82 लाख रुपया नगद जब्त करते हुए 500 और 200 रुपए के आकार का प्लाइउड का बना हुआ गुटखा, और नोट के आकार का कागज भी जब्त किया गया. दोनों ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क