Munger स्टेशन को नए सिरे से विकसित करने को टीम ने किया निरीक्षण, अमृत भारत योजना के तहत मुंगेर स्टेशन का किया गया है चयन, बढ़ेगी सुविधाएं

बिहार न्यूज़ डेस्क अमृत भारत योजना के तहत मुंगेर स्टेशन को नए सिरे से विकसित कर सौंदर्यीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसे लेकर दिल्ली से आर्किटेक्ट सोहम के नेतृत्व में एक टीम स्टेशन का जायजा लिया. टीम ने एक और दो नंबर प्लेटफॉर्म, प्रवेश द्वार, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर के साथ ही स्टेशन के बाहरी परिसर का जायजा लिया. यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन को किस तरह नए सिरे विकसति किया जाए, इस पर आर्किटेक्ट की टीम ने बारीकी से अध्ययन किया.
आर्किटेक्ट की टीम ने स्टेशन प्रबंधक से यात्री सुविधाओं को लेकर आवश्यक जानकारी ली. टीम ने यात्रियों से भी बात की. स्टेशन प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली से आई आर्किटेक्ट की टीम ने मुंगेर स्टेशन के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर जायजा लिया. एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो नंबर प्लेटफॉर्म जाने के लिए फुट ओवरब्रिज की जरूरत से टीम को अवगत कराया गया. सूत्रों की मानें तो आर्किटेक्ट की टीम यहां की जरूरतों एवं बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मास्टर प्लान तैयार करेगा.
डीआरएम कर चुके हैं निरीक्षण अमृत भारत योजना के तहत मुंगेर स्टेशन के चयन के बाद मालदा डीविजन के डीआरएम विकास चौबे ने 24 फरवरी को स्टेशन का निरीक्षण किया था. उन्होंने मुंगेर स्टेशन को नए सिरे विकसित करने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण कर विचार विमर्श किया था. डीअरएम ने निरीक्षण के दौरान पूरब की ओर से स्टेशन परिसर में प्रवेश द्वार बनाने, पार्किंग, गार्डन के साथ स्थानीय थीम के आधार पर सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया था.
डीआरएम के निरीक्षण के बाद आर्किटेक्ट की टीम आई है. सूत्रों की मानें तो अब बहुत जल्द मुंगेर स्टेशन को विकसित करने का काम शुरू होगा.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क