
बिहार न्यूज़ डेस्क ई.रिक्शा चालक संघ की आवश्यक बैठक पुरबसराय में हुई अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जफर अहमद ने की रिक्शा चालकों ने बताया कि उन्हें लगातार पुलिस के द्वारा पकड़ा जा रहा है खगड़िया और दुसरे जिला में नगर निगम दोबारा ई.रिक्शा का निबंधन करतीं हैं
मुंगेर में ऐसा नही किया जा रहा है पुलिस गाड़ी को पकड़ रही है हम गरीब चालकों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा हैं जिले में लगभग ढाई हजार के आस पास बिना निबंधन के ई.रिक्शा हैं अगर प्रशासनिक स्तर पर पहल नहीं किया गया तो हमलोगों को बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ेगा अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासनिक मनमाने रवैए के कारण गरीब रिक्शा चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दो दिन पहले नगर निगम की हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नही लिया गया, जिसके कारण ई.रिक्शा चालकों को परेशानी हो रही है कहा कि बार-बार पुलिस प्रशासन सभी गाड़ी को छोड़कर सिर्फ ई.रिक्शा पर ही ध्यान देती है साथ ही ई.रिक्शा को बेवजह पकड़ कर मानसिक तथा आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर को संघ का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांगों को रखेगा दोनों अधिकारियों के द्वारा चालकों के हित में अगर कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो से लगातार चालकों का आंदोलन सड़क पर शांतिपूर्ण ढंग से होगा राजकुमार राय, मोहन कुमार, श्याम रजक, मोहम्मद वहाब, जैनुल खान, रमेश यादव, मनोहर तांती, शादाब अहमद, मुन्ना कुमार, अमजद अहमद, शमशेर अहमद आदि थे
, महबूब आलम, मोहम्मद मुनव्वर, संजय शाह, कपिल कुमार, चंदन कुमार, नारायण राणा, बसंत कुमार सहित दर्जनों ई-रिक्शा चालक मौजूद थे
मुंगेर न्यूज़ डेस्क