Samachar Nama
×

Munger बच्चों के लिए स्कूल बैग की दूसरी खेप बीआरसी कार्यालय पहुंची

Chandigarrh निजी स्कूल के काले खेल, एडमिशन फॉर्म पर छोटे अक्षरों में छपवा लिय, हादसा होने पर स्कूल जिम्मेदारी नहीं

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा अरेराज क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए उपलब्ध करायी गयी स्कूली बैग की दूसरी खेप  बीआरसी कार्यालय अरेराज पहुंची. नामांकित बच्चों को संख्या के अनुपात में डिमांड के अनुसार अब तक पचास प्रतिशत बैग की आपूर्ति सुनिश्चित कीजा सकी है. शेष पचास प्रतिशत बच्चो केलिए अभी स्कूल बैग की आवश्यकता है. जिस पर शिक्षा विभाग हरकत में आया. बीआरपी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रखण्ड के सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक,दो ,तीन के नामांकित बच्चो की संख्या आठ हजार सात सौ है जबकि प्रथम खेप में मात्र 02 हजार 88 बैग की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है .दूसरी खेप में 3587 बैग उपलब्ध कराया गया है. अबतक 1 विद्यालयो के एचएम को बैग उपलब्ध करा दिया गया है.शेष बच्चों के लिए बैग का इंतजार है.

कैम्प लगा पुस्तक और किट का किया गया वितरण

बीआरसी में प्रभारी बीईओ सरोज कुमार सिंह ़के द्वारा  कैम्प लगाकर प्रखंड ़के सभी संकुल संचालको के बीच पाठ्य पुस्तक व एफएलएन किट का वितरण किया गया. सभी संकुल संचालक अपने - अपने क्षेत्र के विद्यालयों ़के बीच पाठ्य पुस्तक व एफएलएन किट का वितरण करेंगे. उक्त पाठ्य पुस्तक समग्र शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के पठन-पाठन के लिए वित्तीय वर्ष 24-25 के लिये समग्र शिक्षा परियोजना से प्राप्त हुआ है. जिसे सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच वितरण किया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने सभी संकुल संचालको को अपने अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पुस्तक व एफएलएन किट का वितरण 24 घंटा में कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बीईओ ने बताया कि पुस्तक व किट का वितरण सभी संकुल संचालको ़के बिच कैम्प मोड मे किया गया है ताकि ससमय बच्चों को पुस्तके उपलब्ध हो सके और नामांकन ़के साथ ही बच्चों को पुस्तक और बैग भी उपलब्ध हो सके .

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story