बिहार न्यूज़ डेस्क छौड़ादानो मोतिहारी मेन रोड पर रामपुर गुलरिया गांव के पास की संध्या एक बाइक सवार युवक अज्ञात बाइक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतक सिकंदर प्रसाद यादव छौड़ादानो थाना क्षेत्र के मुरली गांव निवासी धनराज यादव का पुत्र था. थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि मुरली गांव का एक युवक शराब पीकर नेपाल से आ रहा था. उसकी किसी बाइक से टक्कर हो गई.
शराब धंधेबाज धराया
ढाका थाना पुलिस ने तीन बोतल बीयर के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज ढाका नगर परिषद अंतर्गत इस्लामपुर टोला निवासी अजय प्रसाद चौधरी है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
फाइनेंसकर्मी को गोली मार लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग के दिनदहाड़े गोली मार हुई लूट के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
घटना को ले घायल फाइनेंसकर्मी पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना के लहेरवा गांव निवासी सोन कुमार मिश्रा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह चिरैया स्थित स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंस कार्यालय से बाइक से अपने घर जा रहा था. इस बीच छपवा से करीब एक किमी आगे जाने पर उसके पीछे से एक बाइक पर सवार तीन लोग तथा दूसरे बाइक को अकेले चला रहे व्यक्ति ने आगे से उसे घेरते हुए एक फायर किया. इससे वह वहीं गिर गया, तभी दूसरा फायर हुआ. जो उसके दाहिने पैर के जांघ को छेड़ते हुए निकल गया. इसके बाद वे लोग उसके कंधे से बैग को निकाल लिए. ें इसमें कुछ कागजात सहित 22,500 रुपये थे जिसे वे लेकर फरार हो गए. कुछ देर बाद वे लोग उसके बाइक भी लेकर फरार हो गए. सभी के चेहरे पर मास्क लगा था. इस दौरान एक व्यक्ति का मास्क गिर गया. जो हरसिद्धि थाना के बबन धवही गांव निवासी अशोक साह का पुत्र रोहित कुमार गुप्ता था.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क