
बिहार न्यूज़ डेस्क देर शाम लड़ैयाटांड थाना से कुछ ही दूरी पर लकड़ी माफियाओ ने वनकर्मी पर हमला बोल दिया. घटना में केयर टेकर रामकुमार,गाडी चालक प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इस दौरान वन माफियाओ ने सरकारी गाड़ी के शीशे को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया. उसी ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द करने के लिए लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष ने वन कर्मी को बुलाया. फोरेस्टर रवि कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ट्रैक्टर को लाने थाना जा रहे थे. तभी थाना मोड के पास दो टमटम पर लदे अवैध लकड़ी को देखकर वन कर्मी उसे रोककर थाना ले जाने लगा. इसी बीच लोगो की भीड़ जमा हो गई और वन कर्मी पर हमला बोल दिया और टमटम लेकर फरार हो गया. माहौल खराब देखकर अवैध पत्थर गाडी के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को एएसपी अभियान कुणाल कुमार अपने साथ ले गई. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क