Samachar Nama
×

Munger सुगौलीचिमनी संचालक से 1.80 लाख की लूट

Ranchi पुंदाग में जेवर दुकान में दिनदहाड़े लूट, लुटेरों से भिड़ गए पिता-पुत्र

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना के जनता चौक पर  दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर चिमनी संचालक से बदमाशों ने 1.80 लाख रुपये लूट लिये. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की, जिसमें वे घायल हो गए. मामले को लेकर पीड़ित थाने के गोड़ीगावा गांव निवासी मंजय कुमार भारती ने छह नामजद व  पांच अज्ञात पर थाना में आवेदन दिया है.

मंजय चिमनी से बिक्री का रुपया लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान जनता चौक पर घात लगाए बदमाशों ने उनके साथ वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने थाने में दिये आवेदन में थाना के बेलवतिया गांव निवासी भोला साह, सुकट साह, श्यामलाल साह, गुडडू साह, मनोज साह, जितेंद्र साह सहित -पांच अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया है. इस दौरान इन लोगों ने हथियार के बल पर मारपीट कर चिमनी से बिक्री का  लाख अस्सी हजार रुपये सहित गले से सोने की चेन भी छीन ली. गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में स्थानीय लोगों ने सीएचसी भेजा. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है.कार्रवाई की जा रही है.

ट्रक मालिक से मारपीट कर 53 हजार रुपये छीना

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैरिया देवी माई मंदिर के समीप से ट्रक मालिक से मारपीट कर 53 हजार रुपये व बाइक छीन लिया गया. मामले में थाना क्षेत्र के बनकट बैरिया गांव निवासी अरुण कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसने बैरिया गांव निवासी हरेंद्र राय सहित  अज्ञात को आरोपित किया है. कहा है कि  की सुबह आठ बजे उसके ट्रक का चालक सुबोध कुमार बालू बिक्री का 53 हजार रुपये उसे दिया. वह बाइक पर बैठकर रुपये की गिनती कर रहा था. तभी उक्त आरोपित आकर मारपीट करते हुये उससे उक्त रुपये, बाइक व सोने का चेन छीन लिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उक्त आरोपित भाग निकले. इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के  निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story