Samachar Nama
×

Munger छात्र हत्या मामले में पांच माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Bilaspur  हत्याकांड: शराब पीने का विरोध करने पर हत्या, तीन आरोपियों को आजीवन कारावास
 

बिहार न्यूज़ डेस्क दसवीं के छात्र लक्ष्य की हत्या के पांच माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है. अब तक पुलिस हत्या के कारणों का भी पता नहीं लगा सकी है. वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के बावजूद पुलिस पांच माह की जांच के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.
इससे छात्र के परिजनों को न्याय नहीं मिल रहा है. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है. फेनहारा थाना क्षेत्र के मनकरवा गांव निवासी बसंत कुमार सिंह के इकलौते पुत्र लक्ष्य (16) की हत्या किसी सुपारी किलर द्वारा की गई थी या किसी करीबी ने ही उसकी हत्या की थी. इसका पता नहीं चल सका है. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लक्ष्य हत्याकांड में अबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. हत्याकांड का अनुसंधान चल रहा है. 17 अगस्त 2023 को मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णनगरा पुल के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने दसवीं के छात्र लक्ष्य को गोलियों से भून डाला था. उसकी हत्या तब की गई थी जब वह साईकिल से अपने फुआ के घर कृष्णनगरा से मधुबन कोचिंग करने जा रहा था. गोली मारने के बाद अपराधी फेनहारा की तरफ भाग निकले थे.


बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी व जुर्माना
विद्युत कार्यालय के जेई मनोज कुमार के नेतृत्व में टोनवा विशुनपुर ग्राम में छापामारी कर सुरेश प्रसाद पिता स्व.जगदीश प्रसाद नामक उपभोकक्ता को बिजली की चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. श्री कुमार ने बताया कि 20,375 रूपये का विद्युत राजस्व बकाया रहने के कारण सुरेश प्रसाद का लाईन काट दिया गया था. इसके बावजूद वे अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली का उपभोग कर रहे थे. दूसरी ओर कृषि उपयोग के लिए लिये गये कनेक्शन में मीटर को बाईपास कर वे मोटर से खेत में पटवन करते रंगे हाथ पकड़े गये. दोनों कनेक्शनों को लेकर उन पर 34923रूपये का जुर्माना लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापामारी में प्रमोद कुशवाहा,सुरेन्द्र साह,जाहिर हुसैन,चांदसी कुमार,नीरज कुमार झा आदि विद्युतकर्मी शामिल थे.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story