Samachar Nama
×

Munger शिकंजा : नशे से लड़ने का एक्शन प्लान तैयार, स्पेशल टीम का गठन

अगर तेजी से बढ़ती जा रही है नशे की लत, यहाँ जानें भारत में कितने लोग करते हैं नशा, सामने आया हैरान कर देने वाला खुला

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर व आस पास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में ड्रग्स का कारोबार काफी बढ़ गया है. नयी पीढ़ी के युवा तेजी से ड्रग्स के नशे की चपेट में आकर बर्बाद हो रहे हैं.

 मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि पुलिस द्वारा ड्रग्स सप्लाई वाले कई हॉट स्पॉट को चिन्हित किया गया है. ड्रग्स के सप्लायरों और ड्रग्स एडिक्टों पर कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. स्पेशल टीम द्वारा हॉट स्पॉट वाले क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी ने अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों पर पूरी तरह निगरानी रखें. ताकि बच्चा ड्रग्स जैसे मादक पदार्थ के नशे से दूर रहे. ड्रग्स के सप्लाई में भी धंधेबाज नई पीढ़ी के युवा को ही शामिल किए हैं. ऐसे चिन्हित स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. स्पेशल टीम ड्रग्स सप्लाई वाले कई हॉट स्पॉट चिन्हित कर निगरानी कर कार्रवाई भी कर रही है. पुलिस ड्रग्स के नेटवर्क को खंगाल रही है. शीघ्र ही क्षेत्र के सरगना की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

- सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर.

02

 को श्रीकृष्ण सेतु स्मैक लिए युवक को पकड़ा

लाल दरवाजा और कम्पनी गार्डेन अड्डा

10  को ड्रग्स के 03 धंधेबाजों को 05 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. मुख्य धंधेबाज लाल दरवाजा निवासी गुड्डू यादव, विक्की कुमार तथा राज शामिल है. जबकि 25  को ड्रग्स सप्लायर लाल दरवाजा निवासी गोविंदा यादव,नौवागढ़ी निवासी शुभम और बिंदवारा निवासी एकलव्य कुमार को 280 मिलीग्राम स्मैक तथा ड्रग्स पीने में प्रयुक्त होने वाला पेपर फॉल, वेट मशीन और 15 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया था. अब तक हुई गिरफ्तारी मे सबसे अधिक लाल दरवाजा और कम्पनी गार्डेन के पास से ही ड्रग्स एडिक्ट व सप्लायर पकड़े गए हैं.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story