
बिहार न्यूज़ डेस्क अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनयम के अंतर्गत सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में किया गया.
बैठक में विगत बैठक के प्रस्ताव एवं अनुपालन संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विशेष लोक अभियोजक एससी/एसटी द्वारा प्राप्त 3 माह के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्राप्त आवंटन एवं उनके विरूद्ध किए गए खर्च संबंधी प्रतिवेदन की समीक्षा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत लंबित कांडों की समीक्षा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत लंबित आरोप पत्र की समीक्षा की गयी. इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी मामलों की ससमय सुनवाई एवं निष्पादन करने का निर्देश दिया. पीड़ितों को प्राथमिकी के दस दिनों के अंदर मुआवजा भुगतान की बात पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसे और शीघ्र करें. दस दिन का समय ज्यादा है, जब लाभुकों द्वारा पासबुक उपलब्ध करा दिया जाता है तो उनसे आधार कार्ड भी शीघ्र प्राप्त कर निर्धारित 48 घंटे अथवा तीन से चार कार्य दिवस के अंदर मुआवजे की भुगतान करें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र शाही, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क