बिहार न्यूज़ डेस्क बिजधरी थाना क्षेत्र के लाला छपरा गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. मृतक लाला छपरा वार्ड संख्या दो का 50 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर था.
पुलिस ने शव को मृतक के घर से बरामद किया है. घटना की सूचना पर डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम व थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. बताया जाता है कि वीरेंद्र का किसी से विवाद हुआ. इस बीच मारपीट में वीरेंद्र के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया. हत्या के बाद हत्यारे ने दरवाजा को बंद कर दिया था. मृतक की पत्नी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. जबकि मृतक को दो बेटे हैं. दोनों बेटे दूसरे राज्य में रहकर कमाते हैं.मृतक घर पर अकेले रहता था. घटना के वक्त भी वह अकेले ही घर पर था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पुलिस के सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से जांच की गयी. जांच के उपरांत एफएसएल की टीम अपने साथ नमूना लेकर गई. हत्यारे के संबंध में अब तक जानकारी नहीं मिल पायी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.
आवेदन नहीं
● बिजधरी थाना क्षेत्र के लाला छपरा गांव का है मामला
● पुलिस ने शव बरामद कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
● मृतक लाला छपरा वार्ड संख्या दो का 50 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर था
● गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर की गयी है हत्या
● हत्यारे के संबंध में अब तक जानकारी नहीं मिल पायी
मुंगेर न्यूज़ डेस्क