बिहार न्यूज़ डेस्क राज्य सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल की व्यवस्था से लेकर चिकित्सीय व्यवस्था का करीब दो घंटे तक वार्ड वार सदर एसडीओ श्वेता भारती ने जांच की. इस दौरान अस्पताल का लैब, ऑटो ,पीकू वार्ड मदर चाइल्ड केयर यूनिट,एसएनसीयू आउट डोर से लेकर दवा व्यवस्था की जांच की.
जांच के क्रम में एमसीएच के महिला काउंटर पर घोड़ासहन की महिला से ऑपरेटर ने दो रुपए की जगह चार रुपए लेने पर एसडीओ ने नाराजगी जताई व सिविल सर्जन से इस ऑपरेटर से शो कॉज करने को कहा . बताते हैं कि इस जांच के दौरान उनके साथ सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार सिंह, डॉ. पंकज कुमार, डीपीएम ठाकुर विरकेश्वर, प्रबंधक कौशल कुमार दुबे, रोहित राज सहित डीएस राजेश कुमार, रवि कुमार आदि थे. एसडीओ ने पीकू वार्ड के सामने खाली जमीन में गार्डन लगाने की बात कही. साफ सफाई में नाली की और अधिक सफाई करने की बात की. हालांकि इस जांच को लेकर सदर अस्पताल से लेकर भवन परिसर , वार्ड सहित रोड चकाचक था. फर्श से ़िफनाइल की गंध तो रोड और नाला से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था. नाला भी साफ किया गया था. मगर एसडीओ ने नाला की और सफाई करने को कहा.
केसरियापोखर में डूबने से वृद्ध की मौत
केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी जय नारायण यादव 70 वर्ष की मौत पोखर में डूबने से हो गई.शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक धान बांधने के लिए पुआल भिगाने पोखर में गया था. जहां पैर फिसल गया और वह पोखर में डूब गया. ग्रामीणों के सहयोग से पोखर से उसका शव निकाला गया.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क