Samachar Nama
×

Munger पुराने नियम आते जमीन रजिस्ट्री ने पकड़ी रफ्तार

Bhopal नई कलेक्टर गाइडलाइन से पहले लगी भीड़:शहर में रोज 250 से अधिक रजिस्ट्री

बिहार न्यूज़ डेस्क जमीन निबंधन के जमाबंदी के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद एक बार फिर पुराने तरीके से जमीन का निबंधन शुरू हो गया है. मुंगेर निबंधन कार्यालय में नए नियम लागू होने से जहां विरानी छा हुई थी, अब एक बार फिर रौनक आ गई है. लोग काफी संख्या में आकर जमीन का निबंधन करवा रहे हैं.

गौरतलब हो कि इसी वर्ष हाईकोर्ट के आदेश पर 22 फरवरी से जिनके नाम से जमाबंदी है, वही जमीन की बिक्री कर सकेंगे के नए नियम को लागू कर दिया गया था. नए नियम के लागू होने से जमीन का निबंधन बहुत कम हो रहा था. कई लोग अपनी बिटिया की शादी करने, परिवार के बीमार सदस्य का इलाज कराने या फिर अन्य जरूरी काम के लिए जमीन बेचना चाह रहे थे, लेकिन जमाबंदी के नया नियम बाधक बनकर खड़ी थी. अब पुराने नियम के अनुसार जिन लोगों के नाम पर जमीन की जमाबंदी नहीं है, वह पहले की तरह अपनी पैतृक संपत्ति बेच सकेंगे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 80.17 करोड़ लक्ष्य के विरूद्ध 69 फीसदी ही राजस्व प्राप्त कर पाया. नये नियम लागू होने से प्रतिदिन औसतन तीन-चार दस्तावेजों का ही निबंधन हो पा रहा था. लेकिन 20  से पुराना नियम लागू होने से निबंधन की संख्सा में तेजी आई है. प्रतिदिन औसतन 18 से 20 दस्तावेजों का निबंधन हो रहा है. मुंगेर निबंधन कार्यालय में 20  से 25  के बीच छह दिनों में 128 दस्तावेजों के निबंधन से 89 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. जबकि 22 फरवरी से 18  के बीच करीब तीन माह में मात्र 425 दस्तावेजों का निबंधन हो पाया था.

फरवरी 2024 में नये नियम लागू होने से निबंधन की संख्या काफी घट गई थी. सुप्रीम कोर्ट के स्टे लगाए जाने के बाद पुराने नियम से निबंधन का काम शुरू हो गया है. प्रतिदिन 18 से 20 दस्तावेजों का निबंधन हो रहा है.

-अनु कुमार, जिला अवर निबंधक, मुंगेर.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story