Samachar Nama
×

Munger हवेली खड़गपुर सीएचसी में चिकित्सक व कर्मियों की कमी

Munger हवेली खड़गपुर सीएचसी में चिकित्सक व कर्मियों की कमी
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में चिकित्सकों व कर्मियों की कमी है. सात चिकित्सकों के सहारे ओपीडी, आकस्मिक सेवा, वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रखंड के 1 पंचायत एवं नगर परिषद के लगभग सवा लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा देने की जिम्मेदारी सीएचसी पर है. लेकिन चिकित्सकों व कर्मियों की कमी का वर्षों से बनी हुई है. अस्पताल में कई संसाधन उपलब्ध रहने के बावजूद कर्मियों की कमी ने मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. लिहाजा यहां आए साधारण रोगी को भी रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है. टेक्नीशियन की कमी के कारण सप्ताह में तीन दिन ही मरीजों को एक्स-रे की सुविधा मिल पाती है.
30 बेड वाले इस स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की मदद से 30 अतिरिक्त बेड की खरीदारी कर उसकी संख्या 0 कर दी गई है. एक्स-रे सहित मधुमेह, हिमोग्लोबिन, सीबीसी, यूरीन एल्बोमीन, हेपेटाइटिस बी, मलेरिया, कालाजार, टीबी व कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है. पैथोलाजिस्ट के अभाव में लाखों रुपये की एनेलाइजर मशीन बेकार पड़ी है. यहां कहने के लिए तीन-तीन एंबुलेंस उपलब्ध है. लेकिन चालक ही नहीं है. निजी चालक के भरोसे एंबुलेंसा संचालन हो रहा है.


क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है. विभाग को इसकी जानकारी देकर सृजित पद के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की गयी है.
सात चिकित्सक नियुक्त
एएनएम के  सृजित पद की जगह मात्र 9 एएनएम है. जबकि 1 डॉक्टरों की जगह मात्र 7 है.  लिपिक में 4 है. लैब टेक्नीशियन की 7 पद है जिसमें 3 लैब टेक्नीशियन ही हैं. 7 फार्मासिस्ट में एक भी नहीं है. 11 ड्रेसर के सृजित पद के विरुद्ध एक भी नहीं है. टेक्नीशियन की कमी के कारण सप्ताह में तीन दिन ही लोगों को एक्स-रे की सुविधा मिल पाती है.
हो पता है. पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद के विरूद्ध एक भी नहीं है. दंत चिकित्सक का भी पद खाली पड़ा है.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags