Samachar Nama
×

Munger घोघरडीहा शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाने की पुलिस ने  दोपहर को गुप्त सूचना पर आंगन के एक कोने में गड्ढे में छुपा कर रखी 57 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि चिकना पंचायत के पासवान टोला में शराब बिक्री की सूचना मिली थी. पुलिस को देखकर तस्कर भागने का प्रयास किया .लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इसके बाद तस्कर बलराम पासवान के आंगन के एक कोने में गड्ढे में छुपा कर रखी 57 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर ली गई है.

शराब व तीन बाइकसंग दो धंधेबाज गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर 810 बोतल शराब व तीन बाइक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास दो धंधेबाजों को 510 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास दो बाइक भी बरामद की गई है. धंधेबाजों की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड के संजीत कुमार सहनी व हरलाखी थाना क्षेत्र के बिटुहर के प्रमोद महतो के रूप में की गयी. वहीं, हत्थापुर परसा नहर के पास तीन सौ बोतल शराब व एक बाइक जब्त की गयी. जबकि धंधेबाज फरार हो गया.

अज्ञात बाइक मालिक पर केस दर्ज की गयी है.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story