Munger नाला जाम, सड़ा पानी से फैल रही दुर्गंध, दलहट्टा के पिछले इलाके तथा गीताबाबू रोड के पिछले हिस्से में फैल जाता है नाला का पानी

बिहार न्यूज़ डेस्क मानसून की बारिश के दौरान आउटफॉल नाला जाम रहने के कारण प्रति वर्ष नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में जलजमाव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 03 में बड़ा आउटफॉल नाला जाम रहने के कारण प्रतिवर्ष लाल दरवाजा से दलहट्टा इलाके में प्रतिवर्ष जलजमाव की परेशानी मुहल्लेवासियों को झेलनी पड़ती है
लाल दरवाजा में ब्रहमस्थान से लेकर गीता बाबू रोड पुलिया होकर 2 नंबर गुमटी से दलहट्टा पुल होकर कटघर के कुछ हिस्सों में फैले वार्ड नंबर 03 में 3600 की आबादी निवास करती है लेकिन प्रति वर्ष मानसून के समय नाले का पानी आउटफॉल से ओवरफ्लो होकर इस वार्ड के दलहट्टा और लाल दरवाजा में गीताबाबू रोड के पिछले हिस्से में फैल जाता है नाले का पानी घरों के आगे जमा होकर दुर्गध देता है
वार्ड पार्षद निर्वाचित हो चुके हीरो यादव जो वर्तमान में सशक्त स्थायी समिति के भी सदस्य हैं, मुहल्लेवासियों की समस्या का समाधान कराने में अब तक असफल रहे हैं वार्ड पार्षद बताते हैं कि आउटफॉल की सफाई के लिए कई बार नगर निगम में आवेदन दिए, कच्ची आउटफाल को पक्की करने की भी योजना बनी कई बार आउटफॉल की सफाई भी हुई, लेकिन तल से सफाई नहीं होने के कारण प्रतिवर्ष इस वार्ड में जलजमाव से लोग परेशान होते हैं
बड़े आउटफॉल के निर्माण के लिए तकनीकी टीम द्वारा सर्वे कर रही है चूहाबाग और कमेला रोड में बड़ा आउटफॉल के लिए स्टीमेट तैयार करने का निर्देश इंजीनियर को दिया गया है प्राथमिकता के आधार पर सभी क्षेत्र के आउटफॉल का पक्कीकरण कराया जाएगा लाल दरवाजा में बड़ा आउटफॉल की सफाई कराई गई है - कुमकुम देवी, मेयर, नगर निगम, मुंगेर
नगरनिगम के मेयर प्रत्याशी रह चुके सागर यादव बताते हैं लालदरवाजा के दोनों आउटफॉल को पक्कीकरण करा तल से सफाई कराकर और चौड़ा कर दिया जाए तो लोगों को जलजमाव से निजात मिलेगी निगम को चाहिए सफाई के बाद आउटफॉल के दोनों किनारे कचरा की उड़ाही तुरंत करा ली जाए इससे आउटफॉल जाम की समस्या भी बहुत हद तक कम हो जाएगी
कौन है परेशानियों के गुनाहगार
वर्ष 2012 से ही आउटफॉल के पक्कीकरण का प्रस्ताव वार्ड पार्षद द्वारा नगर निगम को उपलब्ध कराया गया है आउटफॉल कच्ची रहने से सफाई के बाद पुन कचरा आउटफॉल में ही चला जाता है आउटफॉल जाम हो जाता है और मुहल्लेवासियों को जलजमाव की परेशानी का सामना करना पड़ता है मुहल्लेवासियों के अनुसार नगर निगम प्रशासन ही इस अनदेखी के लिए जिम्मेवार हैं
वार्ड पार्षद के अनुसार 2012 में 2 बड़े आउटफॉल जिसकी चौड़ाई क्रमश 36 फीट और 32 फीट है को पक्की कर तल से सफाई का प्रस्ताव नगर निगम में दिए कई बार आउटफॉल की सफाई का प्रस्ताव दिया, लेकिन आउटफॉल पक्की नहीं बन सका गीता बाबू रोड के पीछे आउटफॉल का गंगा किनारे वाले मुहाना की सफाई नहीं हो पाने से पानी आस पास के इलाके में फैल जाता है
मुहल्लेवासी श्रवण ठाकुर, निक्की कुमार मंडल, दलहट्टा निवासी मनोज चौधरी, राधा देवी, रेखा देवी, शंकर मंडल, मनोज साह ने कहा, हर साल बारिश में आउटफॉल नाला का पानी दलहट्टा के पिछले हिस्से में फैल जाता है यही शिकायत गीताबाबू गली के पिछले के निवासी सत्य नारायण यादव, संगीता देवी आदि ने की कहा, नाला के पानी से निकलने वाले दुर्गध के बीच रहते हैं
वे लोग रहने को विवश रहते हैं
वार्ड दो बड़ा आउटफॉल है 36 फीट और 32 फीट वाला आउटफॉल वर्तमान में सिकुड़ कर 7 से 8 फीट रह गया है दोनों आउटफॉल के किनारे सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा जमा है जो आउटफॉल में ही चला जाता है दोनों आउटफॉल के पक्कीकरण के प्रस्ताव पर तकनीकी टीम द्वारा सर्वे का कार्य किया गया है आउटफॉल के पक्कीकरण का कार्य शीघ्र आरंभ होगा
मुंगेर न्यूज़ डेस्क