Samachar Nama
×

Munger बालक छात्रावास का किया गया उद्घाटन

उद्घाटन
 

बिहार न्यूज़ डेस्क ढाका पथ पर कमिटी चौक के समीप बस ने कार में ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक बस लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने खदेड़कर चालक को पकड़ लिया. ठोकर लगने क्षतिग्रस्त कार के मालिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायसिंघा निवासी विनोद सिंह ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. कहा है कि वह कार से घर से मोतिहारी जा रहे थे. कमिटी चौक के समीप तेज रफ्तार बस के चालक ने सामने से कार में ठोकर मार दी.
अपराधियों की करें गिरफ्तारी

पुलिस निरीक्षक कार्यालय में  अपाराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय ने सर्किल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों व वांछित तत्वों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस गश्ती में तेजी लाएं. ताकि चोर-उचक्के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकें. शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखें. शराब का कारोबार करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे.
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में नवनिर्मित 0 क्षमता वाले बालक छात्रावास का  उद्घाटन हुआ. वहीं 200 क्षमता का गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार है. नों का निर्माण कुल 32 करोड़ की लागत से हुआ है.
प्राचार्य ने बताया कि अब पर्याप्त हॉस्टल होने के कारण अब छात्रों के रहने को लेकर समस्या नहीं होगी. इस 0 शैया वाले नए बालक छात्रावास में आज से छात्र रहना शुरू कर दिए हैं. यहां कुल 1000 छात्र-छात्राओं के हॉस्टल में रहने की क्षमता हो गयी है. इसमें, तीन ब्यॉज हॉस्टल की क्षमता 650 है. वहीं  गर्ल्स हॉस्टल की क्षमता 350 होगी. इसमें,  गर्ल्स हॉस्टल 150 बेड का पहले से संचालित है. मौके पर प्राचार्य प्रो० (डॉ०) अभय कुमार झा, ची़फ वार्डन प्रॉ. सतीश झा, डा. आदित्य कुमार सिंह आदि थे.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story