Samachar Nama
×

Munger बख्तौरा के युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क  स्थानीय दरपा थाना क्षेत्र के बख्तौरा गांव में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.पुलिस सूत्रों के मुताबिक,उक्त गांव निवासी शमीम आलम (30 ) की मौत गले में फांसी लगाने से हो गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ग्रामीणों का कहना है कि उक्त युवक कुछ दिन पहले ही परदेश से कमाकर घर लौटा था और कमाई की गई धनराशि की फिजूलखर्ची कर रहा था. इसके कारण उसकी पत्नी ने शेष राशि को अपने जिम्मे कर लिया और शौहर को देने से मना कर दी. इसी मामले को लेकर  की शाम दोनों में कहासुनी हुई और शाम को मृतक की बीबी शेष राशि लेकर अपने मायके चली गई.

युवक भी ससुराल पहुंचा और ससुराल में भी दोनों के बीच बकझक हुई व पत्नी वापस नहीं लौटी. फलत बौखलाए युवक ने  की देर घर मेंआत्महत्या कर ली.

आवास सहायकों की हड़ताल पर जाने से कामकाज ठप

जिला ग्रामीण आवास सहायक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी ग्रामीण आवास सहायक दो दिनों के सांकेतिक हड़ताल पर चले गए . इसके कारण आवास से सम्बंधित सारे कार्य व लाभुकों का तीसरा ़िकस्त भुगतान कार्य ठप हो गया है .

इस संबंध में ग्रामीण आवास सहायक संघ के प्रखंड समन्वयक आदित्य कुमार ने बताया कि हम लोगो का वेतन छह माह से सरकारी उपेक्षा के कारण नहीं मिल रहा है.दीवाली व छठ जैसे पर्व पर वेतन नहीं मिला . सभी आवास कर्मी 50 से 100 किलो मीटर दूर आते जाते हैं . इसके बावजूद उनलोगों का वेतन समय पर नहीं मिलता है. हड़ताल में प्रवीण कुमार वत्सल , आदित्य कुमार , अनुपम कुमार , अरुण कुमार,अमित कुमार सिन्हा आदि हैं.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story