बिहार न्यूज़ डेस्क लेट्स इंस्पायर बिहार मुंगेर चैप्टर की बैठक किला परिसर स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता व संचालन मो. मुजफ्फर ने की. विषय प्रवेश मनमोहन सिंह ने कराया. विषय प्रवेश कराते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश के इतिहास से यदि बिहार के इतिहास को अलग कर दिया जाय, तो वह उसी प्रकार निष्प्राण हो जाएगा जैसे मानव शरीर से उनके प्राण निकाल दिए गए हों.
लेट्स इंस्पायर बिहार वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव के माध्यम से शुरू किया गया वह अभियान है जो बिहार के युवाओं को बिहार के गौरवशाली अतीत से अवगत करा उन्हें नई प्रेरणा दे रहा है. अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर युवा ही बदलाव ला सकते हैं. इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को जाति मुक्त बिहार बनाने की भी शपथ दिलाई गई. इस मौके पर डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के युवा देश के भविष्य हैं और बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए उद्यमशीलता जरूरी है. कार्यक्रम को संबाधित करते हुए सौरभ कुमार ने कहा कि बिहार में भगवान महावीर, महात्मा बुद्ध, आचार्य चाणक्य जैसी विभूतियों की जन्म स्थली रहा है. इसके अलावा आधुनिक काल में यह बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की भी जन्म स्थली व कर्मस्थली रहा है. आखिर ऐसा क्या हुआ जो आज हमारे यहां ऐसी विभूतियों की कमी हो गई. राजेश जैन ने कहा कि बिहार में जन्म लेने वाले सभी महामानवों ने अपने-अपने काल में दुनियां को नया रास्ता दिखाया. बिहार ने दुनिया में सत्य, अहिंसा, बंधुत्व, मानववाद का संदेश दिया. कार्यक्रम को डा. रामानंद प्रसाद, डा. नेहा सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर हेमेंद्र कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार राउत, सौरव यादव, रमन कुमार, मोनू कुमार, अमन कुमार मौजूद थे.
खिलाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा अमित आनंद
बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन किया गया. जिले के प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे नागेश्वर प्रसाद यादव की याद में बने फाउंडेशन और रोटरी क्लब द्वारा बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में मधेपुरा, सहरसा और सुपौल से 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के शुभारंभ रोटरी क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट डॉ. अमित आनंद, प्रेसिडेंट गजेंद्र कुमार, डॉ. पीके मधुकर आदि ने किया.
मुंगेर व सजौर का तस्कर गिरफ्तार
जीरोमाइल पुलिस ने चार पहिया वाहन से शराब लेकर जा रहे दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शराब के साथ मुंगेर के तारापुर स्थित मासूमगंज के रहने वाले प्रिंस कुमार और सजौर थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. तलाशी में वाहन से 164.7 लीटर शराब बरामद की गई.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क