Samachar Nama
×

Munger कवायद 10 करोड़ से जमालपुर स्टेशन की बदलेगी सूरत, अमृत भारत के तहत प्रथम और द्वितीय फेज वर्क में होगा कर्य
 

Munger कवायद 10 करोड़ से जमालपुर स्टेशन की बदलेगी सूरत, अमृत भारत के तहत प्रथम और द्वितीय फेज वर्क में होगा कर्य


बिहार न्यूज़ डेस्क ईस्ट कॉलोनी क्षेत्रवासियों के लिए एक अच्छी खबर है अब आपको मॉडल स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए रेलवे की बड़ी पुल से आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी आपको दो फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की कनेक्टीविटी सीढ़ियां मिलेंगी, जिससे आप स्टेशन की प्लेटफार्म और पश्चिमी क्षेत्र की वाहन स्टैंड तक आसानी से पहुंच सकेंगे अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर स्टेशन की री-मॉडलिंग के लिए प्रथम फेज में दस करोड़ रुपये सेंगसन किया गया है तथा गतिशक्ति यूनिट, मालदा के आदेश पर दिल्ली की मॉडार्च इंडिया कंपनी ने ब्लूप्रिंट तैयार कर रेल प्रशासन को रिपोर्ट सोंप दी है इसपर मुहर लगते ही अगले माह टेंडर निकलेगी और अगस्त माह से रेलवे ठेकेदार कार्य को अंजाम देने जाएंगे गौरतलब है कि अमृत भारत योजना के तहत योगनगरी मुंगेर स्टेशन की री-मॉडलिंग के लिए प्रथम फेज में 7.3 करोड़ रूपये खर्च करने का आदेश दिया है, हालांकि फिलहाल 5 करोड़ रुपये ही सेंगसन हुआ है वहीं जमालपुर को प्रथम फेज में डबल राशि (10.954 करोड़ राशि) का सेंगसन हुआ है 
संघर्ष मोर्चा ने उठायी थी मांग, बहुत जल्द होगी पूरी

जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव सहित विभिन्न दलगत नेताओं जीएम व डीआरएम से मांग की थी स्टेशन की निर्माणाधीन थर्ड एफओबी से ईस्ट कॉलोनी स्थित पूर्वी क्षेत्रवासियों को जोड़ा जाय, ईस्ट कॉलोनी के लोगों को स्टेशन पहुंचने और घर लौटने में आसानी हो सके एफओबी के कार्य रोकने की भी चेतावनी दी थी गतिशक्ति यूनिट की अगुवाई में दिल्ली की कंपनी ने सर्वे किया, निर्माणाधीन एफओबी से पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने एवं सीढ़ियां उतारने के लिए मैप तैयार कर रेलवे को सौंप दी है
क्या कहते है सीपीआरओ
सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि स्टेशन पर अमृत भारत योजना की प्रथम फेज में दस करोड़ रूपये का सेंसन किया गया है स्टेशन की री-मॉडलिंग की शुरूआत टेंडर प्रक्रिया के साथ शुरू हो जाएगी दूसरी फेज वर्क में ईस्ट कॉलोनी वासियों के लिए दो एफओबी कनेक्टीविटी सीढ़ियां की सुविधाएं जा जाएंगी
प्रथम फेज वर्क में 10.954 करोड़ खर्च होंगे स्टेशन फ्रंट सर्कुलेशन एरिया निर्माण, फसाड वर्क, दो मंजिला न्यू कॉमर्शियल भवन निर्माण, न्यू एराइवल परपोजल भवन निर्माण, पोर्टिको मेन इंट्री, छोटकी रेलवे पुल ध्वस्त कर नया एफओबी निर्माण, इंटेरियर वर्क में कनकॉर्स, टॉयलेट, वेटिंग निर्माण शामिल है दूसरी फेज में राशि का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वर्क में फूड प्लाजा भवन, द्वितीय इंट्री स्ट्रक्चर निर्माण, इंड एंड आइलैंड प्लेटफार्म, ईस्ट कॉलोनी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए थर्ड एफओबी कनेक्टिीविटी सीढ़ियां निर्माण, पार्किंग व्यवस्था आदि कार्य होने हैं

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story