
बिहार न्यूज़ डेस्क शराब के नशे में एक युवक ने गली में खेल रही दो वर्षीय मासूम को झोले में डालकर दूसरी जगह ले गया और उसकी हत्या कर झाड़ी में फेंक दिया. घटना टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा इलाके की है.
जब बच्ची दोपहर को अपने घर के पास गली में खेल रही थी. शाम में न्यू टोला बिहारी मोहल्ले स्थित झाड़ी से नग्न अवस्था में बच्ची का शव मिलने के बाद दुष्कर्म किये जाने की भी आशंका जतायी जा रही है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी युवक झारखंड के निरसा का रहने वाला है. वहीं मृत बच्ची के पिता राजकुमार यादव ने बताया की आरोपी रंजीत मांझी ने मेरी बच्ची को उठाकर ले गया था. जिसका शव झाड़ी में मिला है. परिजन ने आशंका जतायी है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर मार दिया.
कड़ी पूछताछ पर बताया कहां है बच्ची बताया जाता है कि आरोपी रंजीत मांझी ( 25) अपने नाना से मिलने खैरमा आया हुआ था. दोपहर को शराब पीने के बाद उसने अपने नाना को भी जबरदस्ती शराब पिलायी. आरोपी के नाना जागो मांझी जब सो गए तब मौका देख वह गली में खेल रही बच्ची को एक झोले में डाल कर ले गया. इधर बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने आवेदन देकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. आवेदन मिलने के बाद पुलिस लापता बच्ची की खोजबीन में जुट गई. आसपास से मिली जानकारी पर पुलिस ने रंजीत मांझी को हिरासत में लिया. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा. फुटेज में दिख रहा है कि रंजीत मांझी बच्ची को घर के सामने से एक झोले में लेकर जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी पहले तो पुलिस को काफी देर तक इधर-उधर घुमाया फिर कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि बच्ची का शव कचरे के ढेर में फेंका है.
आरापी झारखंड के निरसा का है रहने वाला
आरोपी के नाना जागो मांझी ने बताया कि उनका नाती दोपहर को आया था. शराब पीने के बाद गली में खेल रही बच्ची को उठा कर ले गया. नाना ने बताया कि वह झारखंड के निरसा इलाके का रहने बाला है और जमुई में रहकर कूड़ा चुनने का काम करता है. आरोपी शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले एक बच्ची की लापता होने की सूचना मिली थी. जिसका शव टाउन थाना क्षेत्र में मिला है. पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना की जानकारी हो पाएगी.
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
मुंगेर न्यूज़ डेस्क