Samachar Nama
×

Munger धरातल पर नहीं उतर सका हर खेत को पानी योजना
 

Haridwar पथरी क्षेत्र में फसलें खेत में बिछी, इन फसलों को होगा नुकसान


बिहार न्यूज़ डेस्क हर खेत को पानी योजना को लागू हुए लंबा समय बीतने को है परंतु अभी तक जमालपुर प्रखंड के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाया है इससे किसानों को निराशा हाथ लगी है. सरकार ने हर खेत को पानी उपलब्ध कराने की यह योजना 2020 में बनाई. मकसद था कि किसानों को सिंचाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाकर उनकी आय को बढ़ाना.

कार्य तेजी से हो इसके लिए सरकार ने खेत तक पानी पहुंचाने वाली इस योजना को निश्चय टू में शामिल किया था. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार सिन्हा बताते हैं कि इसके लिए सर्वे हो गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है. गौरतलब हो कि योजना को पूर्ण करने के लिए पहले सर्वे करने की कार्य योजना बनाई गई इसके लिए प्रखंड मे भूखंड का लक्ष्य निर्धारित कर कृषि विभाग को सर्वे का जिम्मा सौंपा गया. कृषि विभाग किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयक की मदद से सर्वे पूरा कर लिया. जमीनी सर्वे पूर्ण होने के बाद तकनीकी सर्वे की योजना बनी. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके लिए सर्वे हो गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है.
यह योजना दिसंबर 2020 में बनी और इस पर काम होना भी शुरू हुआ. पहले तय हुआ कि इस सर्वे को एक सौ दिनों में पूरा करना है लेकिन बाद में एक सौ कार्य दिवस में पूरा करने का लक्ष्य बना.
सर्वे के दौरान तकनीकी टीम को देखना था कि पानी खेत तक कैसे पहुंचाया जाए. यदि किसी जगह आहार पाइन का विकल्प संभव नहीं है तो वहां बिजली पहुंचाकर नलकूप लगाने की व्यवस्था की जानी थी. जो भी विकल्प सही होता
उसका प्राक्कलन इंजीनियर को तैयार करना था. कृषि विभाग द्वारा किए गए प्लॉट टू प्लॉट सर्वे में प्रखंड में खेती योग्य जमीन काफी असिंचिंत पाई गई जिसमें कई किसानों ने बोर बेल तो कई किसानों ने बिजली चालित सिंचाई की मांग की थी. ऐसे भी किसान थे जिन्होंने माइनर बना देने पर नहर से सिंचाई का भी विकल्प विभाग को दिया था. फिलहाल किसानों की चाहत खेतों में नहीं उतर पाई है.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story