Samachar Nama
×

Munger प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल में डिजिटल क्लास शुरू

Bhopal प्रदेश में अब डिजिटल एथिक्स कोर्स: कॉलेज विद्यार्थी भी पढ़ेंगे धर्म, शांति और सेवा का पाठ

बिहार न्यूज़ डेस्क अंबा के प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल में ऑफलाइन डिजिटल क्लास की शुरुआत की गई है. इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन समेत छात्राओं में खासा उत्साह है. फिलहाल  डिजिटल क्लास की व्यवस्था की गई है.

जरूरत के अनुसार इसे बढ़ाया जाएगा. क्लास का उद्घाटन डीपीओ दयाशंकर व कंपनी के सीएसआर हेड किशन राव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हेडमास्टर जिल्लुस समी ने की तथा सभा का संचालन शिक्षक वेद प्रकाश तिवारी ने किया. डीपीओ ने कहा कि इस तकनीक से अध्ययन-अध्यापन में सुविधा होगी. सभा में मौजूद मैनेजर आयुषी पांडेय ने बताया कि यह क्लास पूरी तरह ऑफलाइन है. इसके उपयोग के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है. सीबीएसई और बिहार बोर्ड का सिलेबस इसमें अपलोड है. संचालन के लिए शिक्षकों को साल में पांच बार ट्रेनिंग दी जाएगी. बिहार में यह पहला स्कूल है जिसमें कंपनी ने व्यवस्था कराई है. इसे कार्यान्वित कराने में पूर्व हेडमास्टर कुंदन कुमार का अहम योगदान रहा है. संजीव वर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में मुस्कान स्कॉलरशिप के तहत गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस मौके पर बीईओ राज नारायण राय, हेडमास्टर मो. फैजुल रहमान, शक्ति कुमार सिंह, धनंजय कुमार, राजेश पाठक, रामकिशोर, रविंद्र प्रताप सिंह, विकास कुमार सिंह, नवल किशोर पाठक, बलराम पासवान, अमित कुमार, नंद कुमार, कुमारी वर्षा, विजेंद्र कुमार, राम इकबाल कुमार, मो. दानिश इकबाल, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, लवकुश कुमार, मो. मोइनुद्दीन अंसारी, दीपक कुमार, सहदेव आदि थे.

अर्चना कुमारी, कविता कुमारी, निर्मला सिंह यादव, संगीता कुमारी आदि थे.

घर से भी पढ़ाई कर सकेंगी छात्राएं

आयुषी पांडेय ने बताया कि ऑफलाइन डिजिटल क्लास को लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा. फिलहाल  सौ छात्राओं को इसका आईडी-पासवर्ड दिया जाएगा ताकि वे घर से भी पढ़ाई कर सकें. इसके लिए उनके पास एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है. हेडमास्टर ने कहा कि स्कूल में चार सौ से अधिक छात्राएं नामांकित हैं. उपस्थिति व रुचि के आधार पर उनका चयन कर आईडी-पासवर्ड दिया जाएगा.

 

मुंगेर न्यूज़ डेस्क

Share this story