Samachar Nama
×

Munger राशि लेकर आवास नहीं बनाने पर होगी रिकवरी, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का बीडीओ ने लिया जायजा
 

Munger राशि लेकर आवास नहीं बनाने पर होगी रिकवरी, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का बीडीओ ने लिया जायजा


बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण नहीं करनेवाले लाभार्थियों से अब राशि वसूल की जाएगी. इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर जमालपुर में बीडीओ नंदकिशोर ने कवायद शुरू कर दी है.  बीडीओ नंदकिशोर ने प्रखंड के दसों पंचायत का दौरा कर लाभुकों को चिन्हित करते हुए उसके विरूद्ध नीलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा कर दी है.

66 के विरुद्ध नीलाम पत्र की अनुशंसा जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक में कुल 97 लाभुकों को चिन्हित किया गया है, जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि उठाव करने के बाद भी अबतक अपने आवास का निर्माण नहीं किया. हालांकि  बीडीओ नंदकिशोर द्वारा की गई कार्रवाई में 66 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा की गई है. इन लाभुकों में इटहरी के 16, इन्द्ररूख पश्चिमी के 14, परहम के 9, इन्द्ररूख पूर्वी के 12, रामपुर कलां के 1, सिंघिया के 9, रामनगर के 4 एवं पाटम पश्चिमी पंचायत का 1 लाभुक शामिल है. इनमें से कई लाभुक ऐसे हैं जिनका चयन वर्ष 2016 में ही किया गया था और राशि का भी उठाव कर लिया गया. परंतु 6 वर्ष बाद भी घर नहीं बना. इन लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य करना मुनासिब नहीं समझा.
क्या कहते हैं अधिकारी बीडीओ नंदकिशोर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों के 66 लाभार्थियों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा भेज दी गई है. ऐसे कुल 97 लाभुकों को चिन्हित किया गया है, जिसके विरूद्ध भी नीलाम पत्र दायर करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है जिन्होंने प्रथम किश्त लेने के बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया है. ऐसे लाभुकों से अब विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई के तहत राशि की वसूली की जाएगी.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story