Samachar Nama
×

Munger छापेमारी में अर्धनिर्मित 1 कार्बाइन, 5 मैगजीन, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल व उपकरण बरामद,दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
 

Munger छापेमारी में अर्धनिर्मित 1 कार्बाइन, 5 मैगजीन, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल व उपकरण बरामद,दो मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा

बिहार न्यूज़ डेस्क कासिम बाजार थाना की पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर संदलपुर में छापेमारी कर किराये के मकान में चल रहे 2 मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस दौरान पुलिस ने हथियार निर्माता डब्लू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया.
जिसकी पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिया चौराहा निवासी डब्लू कुमार शर्मा पिता अश्वनी शर्मा के रूप में हुई. मौके पर से पुलिस ने 01 अर्धनिर्मित कार्बाइन, 02 अर्धनिर्मित पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया है. गिरफ्तार डब्ल्यू शर्मा के पिता अश्वनी शर्मा एवं भाई बबलू शर्मा वर्ष 2020 मे कार्बाइन के साथ गिरफ्तार होकर आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं.

एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी अश्वनी शर्मा का पुत्र डब्लू कुमार शर्मा संदलपुर में मदन योगी का मकान किराये पर लेकर मिनीगन फैक्टरी चला रहा है. सूचना सत्यापन के बाद कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त मकान से दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. पुलिस ने हथियार निर्माण करते डब्लू कुमार शर्मा को मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया.

मुंगेर न्यूज़ डेस्क
 

Share this story