बिहार न्यूज़ डेस्क पुलिस ने देर शाम को विभिन्न गांवों में छापेमारी कर अलग अलग मामलों के दो वारंटियों,दो शराब धंधेबाज व दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में पूर्वी सरेया पंचायत के सरेया कचहरी टोला गांव निवासी भैरव साह व सिसवा भूतहां गांव निवासी चंद्रभूषण दास को गिरफ्तार किया है.
जबकि पांच लीटर चुलाई शराब के साथ पश्चिमी सरेया पंचायत के कोहड़गर गांव निवासी गुड्डू कुमार को एवं पश्चिमी चंपारण जिला के नौतन थाना अंतर्गत रामनगर बैरिया गांव निवासी संदीप यादव को कोहड़गर गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं कोहड़गर के उक्त शराब धंधेबाजों के दुकान से ही दो पियक्कड़ नौतन थाना के तेलुआ गांव निवासी मनोज सहनी व वीरेन्द्र सहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष,एडिशनल थानाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, एसआई नीलम कुमारी आदि थीं.
1200 लीटर देसी शराब बनाने वाले घोल नष्ट
पुलिस ने गंडक दियारा क्षेत्र भवानीपुर में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की.जहां लगभग 12 सौ लीटर देसी शराब बनाने वाले घोल को विनिष्ट करते हुए देशी शराब बनाने वाले तीन भट्टी को पुलिस टीम ने ध्वस्त कर दिया. वहीं शराब बनाने वाले कई उपकरण व सामग्री को नष्ट कर दिया गया.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क

