Samachar Nama
×

Motihari राजू साफी हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के गोबरौरा गांव निवासी राजू साफी की हत्या के आरोप में खजौली पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें थानाक्षेत्र के गोबरौड़ा गांव निवासी दीपेंद्र कुमार चैधरी एवं जयनगर थानाक्षेत्र के बैरा गांव निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर शामिल है.

गिरफ्तार दोनों हत्यारोपित को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्होनें बताया कि मृतक राजू साफी से गोबरौड़ा गांव निवासी दीपेंद्र कुमार चैधरी को पूर्व से विवाद चल रहा था. हत्यारा दीपेंद्र चैधरी ने सुनियोजित तरीका से अपने सहायोगी जयनगर थानाक्षेत्र के बैरा गांव निवासी कृष्ण कुमार ठाकुर के साथ उसे मिथिला हाट घुमाने के बहाने अररिया संग्राम ले गया. वहां से वापसी के क्रम में बाबूबरही थाना क्षेत्र के एक आम के बगीचा में ले गया. जहां दोनों से उसे गला दबाकर हत्या कर दिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि ये सारी बाते दोनों ने अपना स्वीकारात्मक बयान में दिया है. गिरप्तारी दल में एसआई मुनेश्वर गुप्ता,जितेश मिश्रा आदि थे.

24 घंटे में डीसी विपत्र जमा करने का निर्देश

जिले के विभिन्न कोटि के 0 सरकारी विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 में परिभ्रमण मद में शिक्षा विभाग की योजना एवं लेखा संभाग से राशि उपलब्ध कराई गई थी. इनमें से 64 विद्यालयों ने डीसी विपत्र योजना एवं लेखा संभाग को उपलब्ध करा दिया है. योजना एवं लेखा संभाग डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने डीईओ समर बहादुर सिंह से अनुरोध किया है कि जिन विद्यालयों ने डीसी विपत्र उपलब्ध करा दिया है उन स्कूल प्रधानों का लंबित स्थगित वेतन जारी किया जाए.

इधर, 46 स्कूल प्रधानों ने अब तक डीसी विपत्र जमा नहीं किया है. उनसे विभिन्न संचार माध्यमों से संभाग डीसी विपत्र मांग रहा है. यहां तक कि कई महीनों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. बावजूद इसके संबंधित स्कूल प्रधान परिभ्रमण मद का डीसी विपत्र उपलब्ध कराना भूले हुए हैं.

योजना एवं लेखा संभाग डीपीओ श्री ठाकुर ने इन स्कूल प्रधानों को अंतिम मौका देते हुए निर्देशित किया है कि 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण के साथ लंबित डीसी विपत्र त्रुटि निराकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित कराना सुनिश्चित करें. इसमें अनदेखी एवं अभिरुचि नहीं लेने वाले स्कूल प्रधानों के विरुद्ध कार्य में लापरवाही, विभागीय कार्य के निपटारे में असहयोग एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसा कर दी जाएगी.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story