Samachar Nama
×

Motihari अवकाश पर रोक लगाने से कर्मियों में है काफी आक्रोश
 

Katihar आक्रोश संविदा बंद कर नियमित बहाली करे सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन


बिहार न्यूज़ डेस्क  डीएस कॉलेज प्रशासन के हिटलर रवैये के विरुद्ध शिक्षकेत्तर कर्मचारी सुलग रहे हैं ऐसा इसलिए कि 18 मई को डीएस कॉलेज प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय में अतिआवश्यक कार्य अधिक रहने एवं छात्रों की संख्या को देखते हुए तत्काल किसी भी कर्मी को किसी भी तरह का अवकाश स्वीकृत नहीं करने का फरमान जारी किया गया है

पूर्णिया विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सह डीएस कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंभू कुमार यादव, सचिव सुधीर रमण, प्रकाश कुमार सिंह ने जारी आदेश का विरोध करते हुए इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है उन्होंने बताया कि कॉलेज प्रशासन के कार्यशैली के कारण महाविद्यालय में कार्य लम्बित हैं उन्होंने बताया कि प्राचार्य के द्वारा जारी आदेश पत्र के विरोध में कुलपति सहित राजभवन से शिकायत की जायेगी 2001 तक छात्रों की परीक्षा फॉर्म की जांच विभागाध्यक्ष द्वारा कराया जाता था
अपने लेखन की जरूर कराएं कॉपीराइट
जेडी वीमेंस कॉलेज में हिन्दी विभाग और भारतीय भाषा अभियान के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार हुआ विषय बौद्धिक संपदा अधिकार (आइपीआर) था पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अजीत पाठक मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे उन्होंने कहा कि आपके सृजन को कोई दूसरा नहीं चुरा ले, इसके लिए ही बौद्धिक संपदा अधिकार कानून बनाया गया है अपनी कविता, कहानी, साहित्य, संस्मरण, मात्रा वृतांत लेखन की कॉपीराइट जरूर करवाएं इस कानून के तहत आपकी रचना की चोरी करने पर दोषी व्यक्ति को एक से तीन वर्ष तक जेल के साथ आर्थिक दंड का प्रावधान है

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story