बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पहाड़पुर में देर रात को अज्ञात चारों ने गैस कटर से बैंक बिल्डिंग के पीछे की खिड़की में लगे लोहे का ग्रिल काट कर बैंक में चोरी करने का असफल प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा ग्रिल काटने के दौरान खिड़की में लगे लकड़ी जलने से धुंआ निकला. जिससे बैंक में लगा फायर अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार भोला यादव टार्च जलाकर बैंक के पीछे के तरफ दौड़ पड़ा. जिस पर गैस कटर व गैस सिलेंडर छोड़ कर भाग निकले. जिसे पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि घटना के समय पहुंची पुलिस बैंक के आस पास की जांच के दौरान बगल के स्कूल के खेल मैदान से पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर चोरों का सुराग पता करने में लगी है. उक्त दोनों युवक कोटवा थाना के टकटकापुर व बेलवा माधोपुर निवासी हैं. जिनके पास से एक उत्तराखंड नंबर का एक पल्सर बाइक बरामद किया गया है. इधर प्रभारी शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि फायर आलर्म के होने के कारण बैंक के अंदर आग या धुंआ निकलने पर सायरन बजने लगेगा.फायर अलार्म ने बैंक को बचा लिया.
भाजपा लखौरा मंडल की हुई बैठक
भाजपा लखौरा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष के दरवाजे पर हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पुन्यदेव पंडित ने की. बैठक में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रमोद कुमार उपस्थित थे. उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जायेंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू करने के लिये उपस्थित मंडल के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओ को कहा. बैठक में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश सिंह, मंडल महामंत्री किशोरी सहनी, विपिन कुमार सिंह चंदेश्वर सहनी, चंदेश्वर प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद थे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क

