Samachar Nama
×

Motihari शराब तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गईं गोगरी थाना पुलिस टीम पर कारोबारी के परिजनों ने पथराव कर हमला कर दिया. पथराव में कई पुलिस के जवान चोटिल हो गए. घटना  की देर रात की है. हमले के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर शराब कारोबारी दंपती को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उसरी गांव में कुंदन यादव व आशुतोष यादव के घर महुआ शराब है. पुलिस की टीम जब शराब कारोबारी के घर छापेमारी करने पहुंची तो उसके परिजनों ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया. पुलिस ने जब घर घुसकर छापेमारी शुरू की तो देसी महुआ शराब बरामद होते ही कारोबारी के परिजनों ने ईट पत्थर से पथराव कर दिया. इसी दौरान बरामद शराब का गैलन लेकर घर का एक सदस्य पुलिस के कब्जे से लेकर फरार हो गया. पुलिस पर हमले के दौरान अन्य थानों से पुलिस जवान को बुलाया गया.


इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर आशुतोष यादव व उसकी पत्नी भारती देवी को गिरफ्तार कर लिया. गोगरी थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि इस कांड में आरोपित दंपती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि गोगरी थाना के सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार के बयान पर पांच नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पथराव करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags