
बिहार न्यूज़ डेस्क तुरकौलिया व फेनहारा में हुई लूट के मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से पिस्टल, चाकू, लूट की बाइक व सेलफोन बरामद किया गया है. एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पूर्व से क्राइम हिस्ट्री रही है. पूछताछ में बदमाशों ने अपने साथियों के नाम का खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
तुरकौलिया में मक्का लदे ट्रैक्टर लूट की कोशिश तुरकौलिया थाना क्षेत्र के विजुलपुर बकसवा सरेह में बाइक सवार बदमाशों ने मक्का लदे ट्रैक्टर को लुटने का प्रयास किया. पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में तुरकौलिया बसवरिया गांव के मुखलाल साह, राजाबाबू व मझार गांव के शैलेश कुमार शामिल है. बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, दो सेलफोन व दो बाइक बरामद की गयी. गिरफ्तार शैलेश के खिलाफ बंजरिया थाने में वर्ष 2020 में लूट के दो मामले दर्ज है. वह पेशेवर लुटेरा है. बरामद बाइक भी लूट की होने की आशंका है.पुलिस जांच कर रही है. छापेमारी में सहायक पुलिस अधीक्षक राज, तुरकौलिया एसएचओ अनिल कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ध्रुव नारायण राम आदि थे.
फेनहरा में सेलफोन व बाइक की हुई थी लूट
फेनहारा थाना क्षेत्र के इम्ब्राहिमपुर परसौनी गांव के समीप मोहम्मद समीउल्लाह से बदमाशों ने बाइक व सेलफोन लूट ली थी. वह शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाने के हीरा छपरा गांव का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने फेनहारा परसौनी गांव के नुनु साह उर्फ तारकेश्वर साह, इम्ब्राहिमपुर परसौनी के विकास कुमार सिंह व पकड़ीदयाल सिरहा गांव के चुनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क