
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के मनकररिया पंचायत के वार्ड छह, हुसेपुर में आधी रात को अगलगी में सात घर जल कर राख हो गए. रात होने के कारण घर वाले जैसे तैसे जान बचा पाए.
अगलगी में आधा दर्जन बकरियां, एक दर्जन मुर्गियां,एक बाइक, दो साइकिल, एक मोटर पंप सेट, डिलीवरीपाइप,दो चाराकल, कपड़ा, बर्तन,फर्नीचर, अनाज आदि सहित घर के अंदर रखा सबकुछ जल कर राख हो गया. जिससे करीब आठ लाख रुपए मूल्य का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.अग्नि पीड़ितों में सुकदेव राम,नथुनी राम, मदन राम, रविन्द्र राम आदि शामिल है. उक्त गांव निवासी दीपक तिवारी ने बताया की करीब बारह बजे रात को आग की भयंकर लपटें देख सबके होश उड़ गए.आग की लपटें देख आग बुझाने पहुंचे ग्रामीण किसी तरह घर वालों को जब तक बाहर निकालते,तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. इधर सीओ अमित कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को आग से हुए नुकसान का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही अग्नि पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया करा दिया जाएगा.
धान के खेत से युवक का शव बरामद
भारत नेपाल सीमा पर स्थित परसा के समीप से दोपहर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. शव धान के खेत से बरामद किया गया. खेत में गये लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव के खेत में होने की सूचना मिली. शव पर कोई चोट का निशान नहीं है. शिनाख्त नहीं हो पायी है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क