Samachar Nama
×

Motihari अंचल कार्यालय का रिकॉर्ड भवन सांप व बिच्छुओं का बना बसेरा

ये है हजारों बिच्छुओं से भी ज्यादा जहरीला दुनिया का सबसे खतरनाक सांप, पर इसके जहर की खासियत…जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय का रिकॉर्ड भवन इन दिनों सांप व बिच्छुओं का बसेरा बना हुआ है. वर्ष 2006 में निर्मित इस भवन के छत से बरसात के इस मौसम में पानी टपकने के कारण उसमें रखे सभी अभिलेख भींगने के कारण सड़ व गलकर कचरे में तब्दील हो गए है. गंदगी व कचरे के कारण यह भवन इन दिनों सांप व बिच्छुओं का शरणस्थली बना हुआ है. जिस भवन में अंचल कार्यालय का रेकड़ निकालने आने जाने में डर व भय से अंचल कर्मी कतरा रहे है.

30 फीट लंबी व 20 फीट चौड़ी जमीन में बनी है भवन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय का रेकड़ भवन 30 फीट लंबी एवम 20 फीट चौड़ी जमीन में बनी है. जिसके निर्माण पर करीब 22 लाख रूपये की खर्च आई है.

दो मंजिला है भवन वर्ष 2006 में अंचल कार्यालय का रिकॉर्ड भवन दो मंजिला बना है. इसके ग्राउंड फ्लोर में अंचल कार्यालय का रेकड़ रखा हुआ है. वहीं प्रथम और दूसरे तल्ले पर अंचल कार्यालय का खास अभिलेख रखे गए है.

कहते हैं कर्मी अंचल कार्यालय के अमरदेव राय, रतन कुमार एवम बच्चा राम आदि कर्मियों का कहना है कि यह भवन जर्जर हो चुका है.

कहते है ंअधिकारी

सीओ शेखर राज का कहना है कि इस संबंध में विभाग को सूचित कर दिया गया है. शीघ्र ही इस मामले में विभागीय स्तर पर आगे की कारवाई होगी.

कानू समाज ने उठाई मांग

विकास संघ के तत्वावधान में  सभी 27 प्रखंड के कमिटी की बैठक नगर भवन में हुई.

बैठक में समाज के राजनीतिक और नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर चर्चा की गई. आगामी चुनाव में सभी दलों से कानू समाज की भागीदारी देने की पुरजोर मांग की गई . इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, मुखिया प्रेरणा कुमारी, सुरेन्द्र , अजय साह सुधिर , उप प्रमुख सुगौली, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, मुन्ना, शंभू प्रसाद ,भरत प्रसाद, मुनचुन साह, पूर्व मुखिया विशू,अवधेश,पूर्व जिला पार्षद सुभाष आदि थे. जानकारी रमेश कुमार उर्फ भोला गुप्ता ने दी.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags