Motihari बदमाशों और शराब तस्करों पर पैनी नजर रखे पुलिस एसपी, बलिया बेलौन थाना का एसपी ने किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था को ले दिया निर्देश

बिहार न्यूज़ डेस्क एसपी जितेन्द्र कुमार बलिया बेलौन थाना का औचक निरीक्षण किया. वैश्विक कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया की पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार पूरे बारसोई अनुमंडल क्षेत्र का समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया की थाना में जो भी आवेदन ले कर आयेगा, सम्मान पूर्वक उनकी बात सुनने एंव आवेदन पर 30 मिनट के अन्दर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही एफआईआर का स्वयं मोनेटरिंग करने की बात कही.
सभी थाना को आदेश दिया गया है की सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों में सोशल एक्टिवीटी में विभिन्न प्रकार के खेल आदि का आयोजन कर युवाओं को जोड़ने को कहा . वहीं थाना के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही दैनिक पंजी, प्राथमिकी पंजी,रनिंग रजिस्टर सहित अन्य अपराधों से संबंधित मामलों की समीक्षा किया. अभिलेखों के रखरखाव सहित थाना की व्यवस्था पर संतुष्ट जाहिर करते हुए अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का आदेश थाना अध्यक्ष को दिया. कहा कि यह क्षेत्र बंगाल की सीमा से जुड़ा रहने के कारण अपराधियों एंव शराब कारोबारी पर सख्त नजर रखने की जरूरत है. अपराध रोकने के लिए वाहनों की नियमित जांच, गस्ती बढ़ाने की भी बात कही. शराब कारोबारी का नाम दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करने एंव लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने का निर्देश दिया. नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइक चालकों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आये प्रबुद्ध जनों पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी. मौके पर एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, पुलिस निरीक्षक मकसूद अशरफी, थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, सदाबुल हक,तेलता ओपी अध्यक्ष अंजय अमन,सालमारी ओपी अध्यक्ष नवनीत समेत अन्य मौजूद थे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क