Samachar Nama
×

Motihari घाटों पर अभिभावक अपने -अपने बच्चों पर रखें नजर

अगर आपके भी बच्चों को आते हैं डरावने सपने तो करें ये
 

बिहार न्यूज़ डेस्क लेकर थाना परिसर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सीओ मुकेश कुमार ने की.
उन्होंने कहा कि कुनौली पंचायत में आठ तालाब हैं, जिसमें दो गहरा तालाब है. एक जगमोहन टोला में दूसरा बड़ा दुर्गा मंदिर के पास है. इसके लिए गोताखोर की व्यवस्था की गई है. छठ पर्व के अवसर पर निर्मली अंचल के सातों पंचायत में दो-दो गोताखोर की तैनाती की गई हैं. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर खास कर अभिभावक अपने बच्चों पर खास नजर रखें. अर्घ्य देने के दौरान बच्चों को नदी और तालाब के पानी में नहीं जाने दें.


कमलपुर पंचायत के पूर्व पंसस अनिता देवी मेहता ने कहा कि कमलपुर प्राइमरी स्कूल से पहले सड़क के किनारे एक गड्ढा है उसी गड्ढा में बिजली का ट्रांसफार्मर है. उसमें करंट आने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस ट्रांसफार्मर के पास एक मानव बल की तैनाती की जाए.
सीओ ने बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार से इस बातचीत कर इस समस्या का निदान करने के लिए कहा. मौके पर थानाध्यक्ष दयानंद महंतो, सरपंच अमर कुमार झा, देव नारयण रजक, पंसस हरेराम मेहता, रामप्रवेश यादव, जीबछ मेहता, मनोज सिंह, मो. शकील, पवन कुमार मंडल, विजय कुमार गुप्ता, सुरेश वर्मन,महेंद्र मेहता आदि मौजूद थे.
गोपालगंजअवैध पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट
फुलवरिया के श्रीपुर सहायक थाने के गिदहां खाप टोला रकबा गांव में  दोपहर करीब 2.50 बजे अवैध रूप से पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया. इसमें तीन किशोर गंभीर रूप जख्मी हो गए.
घायलों में मंगरु सहनी का बेटा पवन कुमार (14), हृदयानंद सहनी का बेटा नितीश कुमार व सिकंदर सहनी का बेटा पीयूष कुमार (13) शामिल है. सभी को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में फौरी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले मुगफली मियां को गिरफ्तार कर लिया है. वह यूपी के कुशीनगर का निवासी है.
वह गांव में किराए के मकान में रह कर अवैध बारूद व अन्य विस्फोटक सामग्री से पटाखा बना रहा था. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि विस्फोट में जख्मी हुए तीनों किशोर वहां मजदूरी कर रहे थे. विस्फोट में मकान क्षतिग्रस्त हो गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्थिति सामन्य है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags