Samachar Nama
×

Motihari दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क ललमनियां थाना के धनुषी के निकट  देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इसमें एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान मझौड़ा गांव निवासी रविंद्र कुमार यादव 25 वर्ष के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रविन्द्र लौकहा के शंकर गुप्ता के साथ जयनगर से बाइक से आ रहा था.

धनुषी के निकट ललमनियां के नीतीश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक तेज आवाज के साथ सभी बाइक से दूर जा गिरे. मौके पर ही एक की मौत हो गई. आस पड़ोस के लोग दौड़े फिर इसकी सूचना ललमनियां थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव पुलिस बल के साथ पहूंचे. तीनों जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए खुटौना सीएचसी भेजा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है. चिकित्सक के अनुसार दो की स्थिति अधिक गंभीर बनी हुई थी. इधर ललमनियां थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. जख्मियों के फर्द बयान के आधार पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर दुर्घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

निगरानी टीम ने त्यौंथ पंचायत में की सड़कों की जांच

प्रखंड के त्यौंथ पंचायत में पूर्व मुखिया प्रीतम यादव के कार्यकाल में निर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच निगरानी विभाग के टीम के द्वारा  को की गई. जांच टीम का नेतृत्व निगरानी विभाग पटना से आये कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अुनसार प्रीतम यादव के मुखिया रहने के कार्याकाल में गांव के ही बिरबल दास के द्वारा प्राकलन के अनरूप सड़क का निर्माण नही किये जाने का आरोप निगरानी विभाग में लगाते हुए जांच की मांग किया था.

ग्रामीणों ने विभाग से पूछे सवाल

टीम ने सड़क की लम्बाई, चौड़ाई व गुणवत्ता की जांच मशीन लगाकर की. बताया कि आवेदन के आलोक में सड़कों की लम्बाई, उनकी गुणवत्ता आदि की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट वे अपने वरीय पदाधिकारी को सौंपेंगे. वर्षों बाद सड़क की गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे निगरानी विभाग से ग्रामीणों ने कई सवाल पूछे. जांच के समय पूर्व मुखिया प्रीतम यादव, पैक्स अध्यक्ष विवेक राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story