
बिहार न्यूज़ डेस्क मलाही थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर गांव में महिला ने पति व बच्चों के साथ मिलकर सौतन की जमकर पिटाई कर दी. जिससे सौतन गंभीर रुप से घायल हो गयी. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार पुरंदरपुर गांव के जयराम महतो की दो शादी शारदा देवी व ललिता देवी से हुई है. गुरुवार को ललिता देवी, जयराम महतो, ललिता का बेटा शिवशंकर महतो व उसकी पतोहू रूबी देवी शारदा देवी के लकड़ी का बक्सा तोड़ रहे थे. शारदा देवी ने जिसका विरोध की.विरोध करने पर ललिता देवी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शारदा देवी की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गयी. मामले को लेकर घायल शारदा देवी ने मलाही थाना में अपनी सौतन व पति सहित पांच लोगों के खिलाफ बक्सा तोड़ आभूषण, कपड़ा आदि लूटने व पिटाई कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुष्टि मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने की.
गोविन्दगंज पुलिस पर पथराव में एक गिरफ्तार
नवादा पंचायत के तीन गच्छीया में की शाम गिरफ्तार एक रंगदार को ग्रामीणों ने जवानों पर पथराव कर पुलिस से छुड़ा लिया था. घटना में दो जवान घायल हो गये थे. जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया.
पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार युवक को छुड़ाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गोविन्दगंज थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया की डेयरी फार्म की वाहन अरेराज पटना स्टेट हाइवे से जा रही थी. जिस वाहन को रोकर बाइक सवार दो युवक रंगदारी मांग रहे थे. गोविन्दगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. पुलिस की वाहन को देख रंगदारी मांगने वाले युवक आगे बढ़ गये. डेयरी फार्म का वाहन आगे आगे और पीछे पीछे गोविन्दगंज थाना की वाहन चलने लगी. रंगदारी मांगने वाले युवक समझे की गोविन्दगंज पुलिस लौट गयी और फिर डेयरी फार्म के वाहन को रोक उसके चालक से रंगदारी मांगने लगे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क