Samachar Nama
×

Motihari करोड़ों के आभूषण चोरी मामले में यूपी का शातिर चोर धराया

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मोतिहारी, सुगौली, तुरकौलिया व मुफस्सिल थाना के आभूषण दुकानों से करोड़ो रुपये के आभूषण चोरी के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चोर यूपी के बदायूं जिला का खेम सिंह है. उसे पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष श्रीराम राम ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. पूछताछ में उसने कई अहम सुराग दिया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पानी टंकी गुदरी बाजार के हाफिज ज्वेलर्स दुकान से 11 जनवरी 2024 व बलुआ बाजार के राज ज्वेलर्स से 13 जनवरी 24 की रात भीषण चोरी हुई थी. इसमे हाफिज ज्वेलर्स से चोरों ने 13 लाख के आभूषण व राज ज्वेलर्स से चोरों ने 1.22 करोड़ रुपये कीमत के आभूषण की चोरी कर ली थी. इसके अलावा तुरकौलिया के दो दुकानों तथा सुगौली व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ज्वेलर्स दुकान से भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

पूर्व में भी पकड़े गये थे बदमाश: 20 जनवरी 2024 को पुलिस ने कार्रवाई करते हुये चोरी कांड में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसमे यूपी के बदायूं जिला के चंद्रशेखर उर्फ शेखर, मंगल सिंह, औरैया जिला के उमाशंकर , आकाश तथा सुशीला देवी को गिरफ्तार किया गया था.

 

उनके पास से हथियार व कारतूस बरामद हुआ था.

सायफन से किशोरी का शव बरामद

सिहोरवा सायफन में एक किशोरी का शव  को पुलिस ने बरामद किया है. परिजनों के अनुसार किशोरी तीन दिन पहले से ही घर से गायब थी. मृतका की पहचान योगेंद्र राम की पुत्री निक्की कुमारी (14) के रूप में की गई है. किशोरी के गायब होने को लेकर परिजन खोज-बीन कर रहे थे इसी बीच शव बरामद हो गया. परिजनों ने बताया कि लोक-लाज के चलते पुलिस को सूचना नहीं देकर अपने स्तर से तलाश की जा रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है.

थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story