बिहार न्यूज़ डेस्क मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनकट गांव में पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट व चाकूबाजी में तीन महिला समेत पांच लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
एक पक्ष से शिवजी साह की पत्नी रेखा देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसने सोनालाल साह, उमा देवी, खुशबू देवी को आरोपित किया है. कहा है कि पानी गिराने के विवाद को लेकर उक्त आरोपित उसके दरवाजा पर आकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. हल्ला सुनकर उसे बचाने आए शिवजी साह को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से सोनालाल साह ने एफआईआर दर्ज कराई है. उसने शिवजी साह, रेखा देवी, अजीत कुमार, मंजीत कुमार सहित अन्य को आरोपित किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
डीएम ने बालिका गृह का किया निरीक्षण
जिले में स्थित बाल देख-रेख संस्थानों का डीएम सौरव जोरवाल ने निरीक्षण किया . बालिका गृह निरीक्षण के क्रम मे जिलाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता, आवासन एवं सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निदेश दिए. बालिका गृह में 91 बच्चियां है. इसी प्रकार वर्तमान में पर्यवेक्षण गृह में 75 विधि विवादित बालक आवासित है. बाल गृह में 20 एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में 7 शिशु/ बालक आवासित है.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को साफ झ्रसफाई के लिए आवश्यक दिशाझ्रनिदेश दिये गए. इस अवसर पर डॉ पंकज कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल संरक्षण पदाधिकारी थे.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क

