Samachar Nama
×

Motihari चोरी की बाइक व जेवर के साथ तीन अपराधी धराए, जितना पुलिस ने बनकटवा गांव में की छापेमारी

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

बिहार न्यूज़ डेस्क लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्रों में अपराधियों की धड-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में जिले के जितना थाना की पुलिस को कामयाबी मिली है.

एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जितना पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुये थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. बाद में टीम के सदस्यों ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर झखरा चौक के समीप से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अपराधियों में जितना थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार, विजय कुमार व आदित्य कुमार है. गिरफ्तार अपराधियाें की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव स्थित उनके घर से चोरी की एक बाइक व सोने के आभूषण , चोरी का मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा व फोटोग्रॉफी का कैमरा को बरामद किया गया है. बरामद आभूषण में सोने का मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स, चांदी की बिछिया शामिल है. अपराधियों की गिरफ्तारी से जितना थाना में दर्ज गृहभेदन के कांड संख्या 7/24 का उद्भेदन हुआ है. जानकारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने  दी. छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी के अलावे जितना थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा विकास आनंद थे.

ससुर और पत्नी को धमकी देने वाला धराया

ससुराल में आकर ससुराल वालों को धमकी दे रहे दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गए दामाद शंकर सरैया परसौना के मिथुन कुमार को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. आरोपी के ससुर चैनपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्रथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री रिंकी कुमारी की शादी वर्ष 22 में मिथुन से किया था. शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद मिथुन कुमार, समधी योगेंद्र भगत, समधन मंजू देवी और दामाद का भाई चुटुन कुमार दहेज के लिए पुत्री के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे. तुरकौलिया थाना में वर्ष 23 में केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद वे लोग उसके पुत्री को ठीक ढंग से रखने लगे. कुछ समय बीत जाने के बाद उसकी पुत्री ने फोन कर कहा कि उसके साथ फिर मारपीट तंग तबाह और प्रताड़ित किया जा रहा है.

सूचना मिलते ही 10  को पुत्री के घर गए. जहां पुत्री से मिलने की बात कहा तो दामाद व अन्य मारपीट गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिए. उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी पुत्री और उसके डेढ़ साल के बच्चे को गायब कर दिया गया है. अगले रोज उसका दामाद घर आया और बोला कि पहले वाला केस सुलह कर लो नही तो बीबी और बच्चें को गायब कर ही दिए है तुमलोगों को भी गायब कर देंगे. यह सब सुनकर अगल बगल के ग्रामीणों ने दामाद को पकड़ पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि प्रथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story