Samachar Nama
×

Motihari अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की गला घोंट हत्या

हत्या

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के पश्चिमी सिसवा पंचायत के वार्ड नंबर 12 सिसवा नुनियावा टोला गांव में मुकेश महतो की पत्नी रीना देवी (26) की मौत मामले में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बरूराज थाना के धर्मपुर इसहाक गांव निवासी मृतका के दादा भरत महतो ने थाने में आवेदन दिया है.

आवेदन में मृतका के पति, महिलाएं शोभा देवी, मनोरमा देवी, योगेंद्र महतो, अमेरिका महतो,प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार,देवेंद्र महतो,गोलू कुमार सहित कुल 9 लोगों को आरोपित किया है. आवेदन में बताया है कि वर्ष 2018 में अपनी पोती मृतका रीना की शादी की थी. शादी के बाद मृतका को पता चला कि इसके पति का अवैध संबंध उसके चाची के साथ था. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था.

 की रात को इसी बात को लेकर पति सहित उक्त सभी लोगों ने रीना के साथ बेरहमी से मारपीट कर गला घोंट कर हत्या कर दिया. गांव के किसी अन्य व्यक्ति ने फोन कर उसकी पोती की हत्या की सूचना दिया. थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपित घर छोड़ फरार हैं.

सेल्स टैक्स टीम के पहुंचते ही दुकानों के शटर गिरे

सेल्स टैक्स टीम के  अरेराज शहर में पहुंचते ही इसकी भनक दुकानदारों को लग गयी. भनक लगते ही शहर के अधिकांश दुकानों के शटर गिर गए. दुकानें बंद हो गयीं. दुकानों में ताले लग गये. उसके बाद सेल्स टैक्स टीम शहर में आये लोडेड ट्रक की जांच की. उसी दौरान  सीमेंट लोडेड ट्रक को सेल्स टैक्स टीम पकड़ ली. जिसके पास टैक्स पेड बिल नहीं था.

जिसको लेकर सेल्स टैक्स टीम के सहायक पदाधिकारी अंकित कुमार व रविशंकर कुमार ने सीमेंट लोडेड ट्रक को अरेराज थाना के हवाले कर दिया. इसकी पुष्टि अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने की .

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story