Samachar Nama
×

Motihari सीतामढ़ी चोरी के आरोपितों को भीड़ ने पीटा, एक की मौत

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा
 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी बाजार स्थित कपड़े की दुकान में  की देर रात चोरी के दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृत आरोपित की पहचान नगर थाना के भूपभैरो खाप टोला निवासी जयकिशोर गिरी के पुत्र संतोष गिरी (35) व जख्मी की की पहचान उसी गांव के बैजू गिरी के पुत्र कमलेश गिरी के रूप में की गई है. मृतक घायल आरोपित का चचेरा भाई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो के साथ ताला काटने वाला कटर बरामद किया है.
दुकान मालिक पिपराढ़ी गांव निवासी शिवजी चौधरी और उनके पुत्र मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय चौकीदार ने फोन से बताया कि आपकी दुकान खुली हुई है और बाहर एक स्कॉर्पियो खड़ी है. साथ ही कुछ लोग भीतर-बाहर कर रहे हैं. इतना सुनते ही उन्हें पूरा माजरा समझ में आ गया. जब दुकान पर पहुंचे तो गाड़ी पर कपड़ा लादकर चोर भागने के प्रयास में था लेकिन एकत्रित भीड़ ने से पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी.


पुलिस ने कराया मुक्त, अस्पताल में कराया भर्ती सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई उदय कुमार के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों को कब्जे में लेकर सीएचसी ले आए. लेकिन चिकित्सक ने संतोष गिरी को मृत घोषित कर दिया. इलाज के बाद घायल कथित चोर कमलेश गिरी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. अब वह खतरा से बाहर है. चोरी के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है.
बलहा गांव के संबंधी से भेंट कर लौट रहा था घर जख्मी आरोपित कमलेश ने बताया कि वह कांटा चौक से सवारी को लेकर स्कॉर्पियो से यात्री को बलहा गांव के पास ही छोड़ा था. लौटते समय बलहा गांव के संबंधी से भेंटकर पिपराढ़ी के रास्ते घर लौट रहा था तभी चोर होने की आशंका पर लोगों ने घेर लिया जिसके कारण ऐसी घटना घट गई.
पंकज कुमार ने बताया कि आरोपित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है. एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है.
लगातार हो रही चोरी के वारदात से लोग थे आक्रोशित उधरख् पूर्व मुखिया श्यामबाबू चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पिपराढ़ी बाजार और इसके आसपास के लोग विगत कई वर्षों से ऐसे चोरों के आतंक से परेशान हैं. गत वर्ष ही कुछ ही दूरी पर अवस्थित पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी कर सभी सामान को गाड़ी पर लादकर चोर भागने में सफल हो गए थे. खासकर ऐसे चोर सड़क किनारे की दुकानों को निशाना बनाते हैं. यही कारण है कि पहली बार पकड़े गए चोरी के आरोपित भीड़ के हत्थे चढ़ गये.

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags