Samachar Nama
×

Motihari स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर, पांच लोग जख्मी

Motihari दुघर्टना में जख्मी दूसरे युवक की भी हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम

बिहार न्यूज़ डेस्क अनुमंडल मुख्यालय के पुरवारी टोल के निकट एनएच 27 पर  सीतामढ़ी से विराटनगर नेपाल जा रहा एक स्कार्पियो ने एनएच के रिपेयरिंग कार्य में लगे ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. इससे स्कार्पियो सवार चालक सहित एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लोगों से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सभी जख्मी को अस्पताल भेज दिया. क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को थाना परिसर में जब्त कर लिया गया है.

इधर, गंभीर रूप से जख्मी चालक रामनंदन राउत, भाई विकास शर्मा, बहन रीना शर्मा को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया है. जबकि मीनू शर्मा, इंदिरा शर्मा को इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एनएच की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. इसमें सामानों को इधर से उधर ले जाने के कार्य में लगे एक ट्रैक्टर पर सामान लोड किया जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. परिवार के सभी लोग नेपाल के विराटनगर स्थित रिश्तेदार के घर जा रहे थे.

सुरक्षा के लिए मानकों की अनदेखी से हो रहे हादसे

एनएच 27 पर फुलपरास के पास मरम्मत कार्य में खड़े ट्रैक्टर में स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर व उसमें पांच के जख्मी होने के बाद एनएच के मरम्मती कार्य में सुरक्षा मानकों पर फिर से सवाल उठने लगे है. लोग बताते हैं कि सुरक्षा घेराबंदी किए ही मरम्मती कार्य के लिए ट्रैक्टर को सड़क पर खड़ा कर दिया गया था जिसे स्कार्पियो चालक नहीं देख सका और पीछे से ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. कुछ माह पूर्व में भी इसी तरह से अररिया के डीएम की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. सड़क पर डीवाइडर की पेंटिंग के समय बिना घेराबंदी व सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी और बड़ी दुर्घटना घटी थी.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story