Samachar Nama
×

Motihari रुपये गबन के आरोपितों के घर चस्पाया इश्तेहार

बिहार न्यूज़ डेस्क पतौना थाना के रघेपुरा गांव में नौ लाख रूपये राशि के गबन के आरोपितों के घर पर पतौना थाना द्वारा इश्तेहार चस्पाया गया. वार्ड संख्या नौ के वार्ड सदस्य अब्दुल कादिर अंसारी तथा वार्ड सचिव रेहाना खातून पर नलजल योजना में राशि प्राप्त करने के बाद भी काम नहीं करने का आरोप है.

मामले को लेकर तत्कालीन बीडीओ मनोज कुमार राय ने दोनों के विरुद्ध बिस्फी थाना मं  एफआईआर दर्ज करायी थी. दोनों व्यक्ति दो साल से फरार चल रहा है.

बैंक के तीन ऋण दोषी वारंटी गिरफ्तार: अलग अलग बैंकों के तीन ऋण दोषी वारंटी को हरलाखी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के दिघीयाटोल निवासी मिथलेश कुमार गिरी, विशौल गांव निवासी बद्री प्रसाद महतो व मनोहरपुर गांव निवासी सरयुग यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने बताया कि वारंटी अलग अलग बैंकों का लोन डिफॉल्टर है.

तीनों के विरुद्ध नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से वारंट निर्गत किया गया था. जिसके आलोक में तीनों को गिरफ्तार कर नीलाम पत्र कार्यालय में पेश कर दिया गया है.

कॉलेज कर्मी को दी गई समारोहपूर्वक विदाई

आरएनजे डिग्री कॉलेज मधवापुर की सभागार में आदेशपाल की विदाई के मौके पर वहां मौजूद सभी व्याख्याताओं की आंखें भर आयीं. 35 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद आदेशपाल बलराम झा को सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गयी. प्रिंसिपल जयमंत मिश्रा ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा को अपने जीवन में उतारने की नसीहत व्याख्याताओं को दी. आदेशपाल बलराम के कार्यों से संतुष्ट होने पर उन्हें एक साल का अतिरिक्त वेतन दे कर उन्हें विदा किए जाने की जानकारी प्रिंसिपल जयमंत ने दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. भगवान दास मिश्र ने की. जबकि, संचालन प्रो. रामनरेश ठाकुर ने किया. प्रो. सत्यनारायण दास, प्रो. हेमंत कुमार, भरत यादव, प्रो. नरेंद्र मिश्र, प्रो. रश्मि रेखा, प्रो. मायाशंकर झा आदि मौके पर थे.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story