बिहार न्यूज़ डेस्क जाली केवाला बनाकर जबरन घर में ताला मारने एवं जान मारने की धमकी के आरोप में महिला ने प्राथमिकी दर्ज की है. थाना क्षेत्र के हत्थापुर परसा निवासी अनिता देवी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बीते 10 को मेरे पति के साथ दुर्घटना हो गया था.
जिसका समुचित इलाज के लिए मो सुल्तान के साथ जमीन का गिरवी रखकर शर्त हुआ था. पांच वर्ष के अंदर रुपया अदा नहीं किया तो जमीन लिख देंगे. अगर उससे पहले रुपया का बंदोबस्ती हो जायेगा तो ब्याज अदा कर मूलधन सहित पैसा वापस कर देंगे. इसी आशय का एग्रीमेंट जयनगर अनुमंडल कार्यालय जाकर बनाया गया था. जब महिला रुपया का बंदोबस्त कर जुलाई 2024 में मो सुल्तान को देने गई तो उसने ब्याज सहित पैसा लेने से इनकार किया और अपने घर के परिजनों के सहयोग से घर में जबरन ताला लगा कर घर से जबरन बेखदल कर दिया. महिला ने इस मामले में सात लोगो पर आरोप लगाते कहा है कि रजिस्ट्री भी मेरे द्वारा नहीं किया गया है. फर्जी तरीके से केवाला तैयार कर अंगूठा का निशान लगवाकर किया गया है. महिला ने आरोप लगाया है कि नियम को ताक पर रखकर मात्र दो लाख रुपए के बदले जमीन पर दबंगता के बल पर कब्जा कर लिया है.
महिला के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया गया है. जिसका ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासोपट्टी में चल रहा है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
गायब रहने पर डीएम ने किया शोकॉज
प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के बिना सूचना प्रखंड मुख्यालय से गायब रहने को लेकर मधुबनी डीएम ने शोकॉज किया है. इस संबंध में डीएम ने पत्र जारी कर दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. डीएम के द्वारा 11 को वाट्सप के माध्यम से हाजिरी व उपस्थिति विवरणी के जांच के दौरान श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनाधिकृत रुप से मुख्यालय से बिना सूचना के गायब पाए गये. डीएम ने इसे उनके कर्तव्य को घोर लापरवाही माना है. साथ ही एक गंभीर विषय भी बताया है. डीएम ने दो दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा एवं बिना सूचना मुख्यालय से गायब रहने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
मोतिहारी न्यूज़ डेस्क