Samachar Nama
×

Motihari प्रेक्षक को फोल्डर समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश

Dhanbad नगर निगम से स्वच्छता पर्यवेक्षक हटाने पर रोक,नगर निगम व सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी समेत कोषांग के अन्य पदाधिकारी व कर्मियों के साथ डीडीसी समीर सौरभ ने  बैठक की. जिसमें प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग को दिए गए दायित्व व अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा की गयी.

प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर मोतिहारी व उप समाहर्ता जिला नजारत शाखा,पूर्वी चंपारण के साथ की गई जिसमें प्रेक्षक गण के लिए प्रतिनियुक्त किए गए उनके संपर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे. डीडीसी ने अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी के साथ प्रेक्षक को जिला में हो रहे लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी तरह के फोल्डर को समय से उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया. कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया गया है. संपर्क पदाधिकारी प्रेक्षक गण के साथ बने रहेंगे और सभी तरह के कार्यों में सहयोग करेंगे.

अग्नि पीड़ितों को पहुंचायी राहत

मधुबन अंचल की दुलमा पंचायत के जितौरा ग्राम के अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने हाथ आगे बढ़ा दिया है. इसकी कड़ी में  दुलमा के पैक्स अध्यक्ष राम बालक प्रसाद कुशवाहा ने 35 अग्नि पीड़ितों के बीच साड़ी का वितरण किया. वहीं मुखिया बेबी यादव के पति धनंजय यादव की ओर से 23 अग्नि पीड़ितों के बीच बर्तन का वितरण किया गया. बताया कि भोजन बनाने के लिए तसला,कढ़ाही,थाली, ग्लास,कलछुल व लोटा का सेट अग्नि पीड़ितों को दिया गया है. बता दें कि 30  को आग लगने से इस टोला के 55 लोगों के घर जलकर राख हो गए.

इस घटना में गरीबों के घरों में रखी गयी सभी सामग्री अग्निदेव की भेंट चढ़ गयी. मौके पर जगदीश प्रसाद कुशवाहा,कमल कुशवाहा,हंसलाल राय,रंजेश यादव,हरि किशोर कुशवाहा,सुरेन्द्र प्रसाद,टुनटुन प्रसाद,अखिलेश यादव,कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story