Samachar Nama
×

Motihari  माह के जख्मी मासूम की मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क मारपीट के  दिन बाद  माह के जख्मी मासूम की हुई मौत.  रात मौत की सूचना के बाद  सुबह आरएस पुलिस ने मासूम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 27  को पड़ोसियों से मारपीट के  घटना में 4 माह का मासूम घायल हुआ था.

इसका इलाज आर एस के  निजी क्लीनिक में चल रहा था. तबीयत बिगड़ने पर 29  को उसे रेफर किया गया और रेफर किए जाने के बाद ही रात में मौत हो गई. 2 दिनों तक मारपीट में जख्मी बालक निजी क्लीनिक में इलाज रत था. कायदे से इसकी सूचना निजी क्लीनिक वाले को स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए, जो उन्होंने नहीं दी. निजी क्लीनिक के कार्यशैली पर भी सवाल उठता है. आरएस के थानाध्यक्ष भी यह मानते हैं कि सूचना नहीं देना गैरकानूनी है. मृत बालक आरएस थाना क्षेत्र के नवटोल पुरनी पोखर मोहल्ला निवासी मो मुस्तफा की बेटी का पुत्र नेहाल है.  दिन पूर्व हुई मारपीट में लाठी के चोट से नेहाल भी जख्मी हो गया था. मृत मासूम मो. नेहाल अड़रिया संग्राम निवासी मो. निशारूल वआफरीन खातुन का पुत्र था. माता के साथ ननिहाल बीते कुछ माह से रह रहा था.

बालक की मौत के बाद किसी तरह का कोई फर्द बयान नहीं लिया गया है. आरएस थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि अन्त्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद या वरीय अधिकारियों के आदेश से पहले से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बालक की मौत एवं हत्या की धारा को जोड़ा जाएगा.

 सुबह मो. मुस्तफा एवं जुमनी खातुन के समर्थकों के बीच विवाद हुआ था. नों पक्षों से कई लोग घायल हुए थे. मृत बालक मो. मुस्तफा का नाती था. मारपीट के दौरान मृत बालक की माता को भी काफी चोटें आई थी. नों पक्षों में से पहले मो. मुस्तफा ने कुल दस लोगों यथा जुमनी खातुन, राजु कामत, शवनम खातुन, मो. राज, मो. शहादत, मो. उल्फत, मो. सोवराती, नईमा खातुन, खुशबू खातुन, नसीमा खातुन पर मारपीट कर घायल करने, महिलाओं के बदन से कपड़ा खींचने, सोने का झुमाक 35 हजार का ले लेने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया था. इसी तरह द्वितीय पक्ष के जुमनी खातुन ने भी मो. इम्तियाज, मो. मुस्तफा, रविना खातुन, मो. आफरीन, चानो खातुन एवं मैरून खातुन पर मारपीट करने, कपड़ा फाड़ने एवं घायल करने तथापच्चीस हजार नकद एवं सत्तर हजार का जेवर छीनने का आरोप लगाया था.

मो. मुस्तफा के नाती की मौत के बाद उक्त मोहल्ला में क्रन्दन व रूदन का माहौल है और मातम छाया हुआ है.

 

मोतिहारी  न्यूज़ डेस्क

Share this story